Advertisment

रतलाम में बाबू घूस लेते गिरफ्तार: जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए, तहसील कार्यालय 15 हजार लेते दबोचा गया

MP Ratlam Namli Tappa Tehsil Clerk Bribery Case: मध्यप्रदेश के रतलाम की नामली टप्पा तहसील में बाबू 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Ratlam Clerk Bribery Case

Tags; Ratlam Clerk Bribery Case: मध्यप्रदेश के रतलाम की नामली टप्पा तहसील में बाबू 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय में ही बाबू प्रकाश पलासिया को गुरुवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बाबू किसान से जमीन नामांतरण के मांग रहा था 50 हजार रुपए की रिश्वत, 40 हजार रुपए में मामला तय हुआ। इसमें से पांच हजार रुपए किसान बाबू को पहले ही दे चुकी है।

Advertisment

बाबू 5 हजार रुपए पहले ही ले चुका था

जानकारी के मुताबिक पंचेड निवासी गणपत ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, टप्पा तहसील नामली में नायब तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया जमीन का नामांतरण करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, बाद में मामला 40 हजार रुपए में तय हुआ। गणपत रिश्वत की रकम में से 5 हजार रुपए दे भी चुका था। शेष राशि देना बाकी थी। गणपत खेती-किसानी का काम करता है।

 ये भी पढ़ें: MP NEWS : आपने किसानों को धोखा दिया… इस राज्य की CM पर भड़के शिवराज, मुख्यमंत्री ने भी दिया जवाब!

बाबू तहसील कार्यालय में ही रंगे हाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने गणपत की शिकायत को सही पाए जाने पर कर्मचारी को ट्रैप करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार गुरुवार को गणपत केमिकल लगे हुए 15 हजार रुपए के नोट लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा। उसने बाबू प्रकाश पलासिया से कहा था कि अभी उसके पास 15 हजार रुपए ही हैं। तो प्रकाश ने कहा कि ठीक है, अभी इतने दे दो, बाकी बाद में दे देना। गणपत ने जैसे ही प्रकाश पलासिया को रिश्वत की राशि दी और लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रकाश पलासिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई पूरी की।

Advertisment

 ये भी पढ़ें: रतलाम में रिश्वतखोर महिला पंचायत सचिव को सजा: अब चार साल कटेंगे जेल में, 5 साल पहले नामांतरण के लिए ली थी घूस  

Ratlam Namli Tappa Tehsil Ratlam Bribery Case Ujjain Lokayukta Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें