/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ratlam-News-1.webp)
Ratlam News: रतलाम से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बालम ककड़ी खाने के बाद एक ही परिवार के 5 लोग बीमार हो गए। वहीं 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
आपको बता दें कि दो बच्चियां मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में ICU में और उनकी मां जनरल वार्ड में भर्ती है। डॉक्टरों की मानें तो सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। मामला रतलाम (Ratlam News) के जड़वासा कलां गांव का है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842096491596316783
एक ही परिवार के 5 लोगों की बिगड़ी तबीयत
बता दें कि यहां रहने वाले मांगीलाल पाटीदार उम्र 36 साल सोमवार शाम को सैलाना धामनोद रोड (Ratlam News) से बालम ककड़ी को खरीदकर लाए थे। मांगीलाल ने पत्नी कविता बेटी दक्षिता उम्र 11 साल, साक्षी उम्र 8 साल, बेटे क्रियांश उम्र 5 साल, ने मिलकर साथ में खाई थी। इसके बाद बुधवार सुबह करीब 5 बजे से सभी को उल्लियां शुरू हो गईं, तो वे प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने दवाई देकर घर लौटा दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/di70tLZc-Ratlam-News-2.webp)
ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, स्टेटस ऐसे कर सकते हैं चेक
बालम ककड़ी खाने से 5 साल के क्रियांश की मौत
इसके बाद बुधवार को 3 बजे फिर से सभी को उल्टियां हुई। परिजनों ने सभी को मेडिकल हॉस्पिटल (Medical Hospital) लेकर पहुंचे। यहां सुबह 4 बजे डॉक्टरों ने क्रियांश को मृत घोषित कर दिया था।
क्रियांश के काका रवि पाटीदार के मुताबिक, क्रियांश की बहनों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। भाभी कविता को सामान्य वार्ड में एडमिट किया गया है।
जांच के लिए भेजा सैम्पल
रतलाम मेडिकल कॉलेज के ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल की मानें तो पांचों मरीज फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार होकर आए थे। सही इलाज मिलने में हुए लंबे गैप के कारण से भी स्थिति बिगड़ गई। क्रियांश का ब्लड सैम्पल लेकर जांच करवाई जाएगी।
वहीं पुलिस चौकी (Ratlam News) प्रभारी सुनील राघव के मुताबिक, फिलहाल इस तरह का मामला नहीं आया है, अगर आएगा तो जांच की जांच की जाएगी।
मौत की ये वजह भी हो सकती है
मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, बच्चे की मौत को बालम ककड़ी से हुई ये सीधे तौर पर नहीं माना जा सकता। इसकी पैदावार में पेस्टीसाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसा हो सकता है कि परिवार ने खाने से पहले ककड़ी को अच्छी तरह से धोया नहीं होगा। उल्टी-दस्त होने के कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी आ जाती है, मौत की ये भी वजह हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में नवरात्रि और दशहरे पर बारिश के आसार नहीं: इन जिलों से सबसे आखिरी में विदा होगा मानसून, यहां पड़ेगी तेज गर्मी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें