Advertisment

Dhirendra Shastri Ratlam Visit: भीड़ में खड़ी थी लड़की, धीरेंद्र शास्त्री ने बच्ची को बुलाया और झोले से दिए 500 रुपये

Dhirendra Shastri Ratlam Visit: रतलाम में धीरेंद्र शास्त्री का भावुक रूप देखने को मिला जब उन्होंने भीड़ में खड़ी बच्ची को बुलाकर ₹500 दिए और आशीर्वाद दिया। दादी ने कहा- “आज पूरी दुनिया की दौलत मिल गई।” शास्त्री जी ने हिंदू राष्ट्र की मांग और पदयात्रा की भी घोषणा की।

author-image
Shashank Kumar
Dhirendra Shastri Ratlam Visit

Dhirendra Shastri Ratlam Visit

Dhirendra Shastri Ratlam Visit:मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अलग अंदाज देखने को मिला। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भीड़ में खड़ी एक छोटी बच्ची को देखकर हृदय पिघल गया और उन्होंने बच्ची को इशारा कर अपने पास बुलाया।

Advertisment

उन्होंने बच्ची का नाम पूछा और अपने लाल झोले से ₹500 की नोट निकालकर बच्ची को दी और सिर पर हाथ फेरते हुए आशीर्वाद भी दिया। हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ है कि बागेश्वर बाबा ने भीड़ में खड़ी एक बच्ची को 500 रुपये का नोट क्यों दिया।

“आज पूरी दुनिया की दौलत मिल गई”

[caption id="attachment_797028" align="alignnone" width="1072"]Dhirendra Shastri Ratlam Visit पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने दादी के साथ पहुंची बच्ची को बागेश्वर बाबा ने दिए 500 रुपए[/caption]

बच्ची के साथ मौजूद उसकी दादी प्रतिभा बैरागी ने बताया कि उनकी पोती ने सुबह ही निश्चय किया था कि आज गुरुदेव के दर्शन जरूर होंगे। जब बाबा ने उसे बुलाया और ₹500 दिए, तो यह पल उनके लिए अविस्मरणीय हो गया। दादी ने भावुक होते हुए कहा, "आज हमें पूरी दुनिया की दौलत मिल गई।"

Advertisment

हालांकि शास्त्री जी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच कुछ महिलाओं को धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा और वे गिर गईं, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

हिंदू राष्ट्र की मांग और छुआछूत मिटाने के लिए नवंबर में पदयात्रा

[caption id="attachment_797027" align="alignnone" width="1178"]pandit dhirendra krishna shastri (1) Pandit Dhirendra Krishna Shastri[/caption]

रतलाम आगमन के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प दोहराया। उन्होंने मंच से घोषणा की कि नवंबर में वे हिंदू राष्ट्र की मांग और देश से छुआछूत मिटाने के लिए पैदल यात्रा निकालेंगे। उन्होंने समाज को जोड़ने और एकता का संदेश दिया।

Advertisment

“जो कन्वर्टेड मुस्लिम हैं, वो भी हिंदू ही हैं”- धीरेंद्र शास्त्री

देश में हो रहे जुलूसों पर पथराव को लेकर बाबा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह हिंदुओं को डराने की साजिश है। उन्होंने कहा, “हिंदू कभी नहीं डरेगा और न ही झुकेगा। इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति मूलतः हिंदू है, चाहे वह मुस्लिम हो या कोई और, जो कन्वर्टेड हैं, वो भी हमारे ही हैं।”

ये भी पढ़ें:  भोपाल में दर्दनाक बस हादसा: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने पलटी तेज रफ्तार बस, 15 घायल, सड़क पर लगा लंबा जाम

जैन संतों पर हमला निंदनीय

नीमच में जैन संतों पर हुए हमले पर भी शास्त्री जी ने दुख व्यक्त किया और सरकार से संतों को सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने कहा, “यदि पत्थर फेंकना ही है, तो देश के दुश्मनों पर फेंको, संतों पर नहीं।”

Advertisment

चार्टर फ्लाइट से पहुंचे थे रतलाम

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) बीकानेर के नौखा से चार्टर प्लेन से बंजली हवाई पट्‌टी, रतलाम पहुंचे। यहां से वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर बंजली चौराहा आयोजन स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्य आशीर्वचन दिए और लोगों को धर्म, सेवा और राष्ट्र प्रेम का मार्ग दिखाया।

ये भी पढ़ें: समझौते के बावजूद FIR रद्द नहीं होगी: MP High Court ने पब्लिक प्लेस से अपहरण और झूठे वीडियो बनाने को बताया जघन्य अपराध

Ratlam news today Dhirendra Shastri statement Dhirendra Shastri Ratlam Visit Bageshwar Baba Ratlam Dhirendra Shastri Ratlam tour Dhirendra Shastri gave ₹500 to the girl Bageshwar Dham blessings Hindu Rashtra Padyatra Ratlam Dhirendra Shastri Live Bageshwar Baba girl viral video Dhirendra Shastri demands Hindu Rashtra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें