Ratlam Accident News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शनिवार सुबह 9 बजे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 3 लोगों की मौत और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घाट पर चढ़ते वक्त पिकअप के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया। वाहन में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसा रावटी-धोलावाड़ के बीच हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें रावटी के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र भेजा गया है।
रतलाम में दर्दनाक हादसा: 60 फीट खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत, 20 गंभीर घायल, 50 लोग थे सवार#Ratlam #RoadAccident #Pikup #MPNews https://t.co/rAoY5a9mRp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 7, 2024
मजदूरी करने जा रहे थे रतलाम
बता दें कि पिकअप सवार सभी लोग 50 लोग फसल कटाई के लिए लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ीकला गांव और धोलावाड़ डैम के पास घाट को चढ़ते वक्त अचानक पिकअप के ब्रेक फेल हो गए। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रिवर्स होकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सभी मजदूर रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं।
हादसे में एक महिला और 2 पुरुषों की मौत
हादसा होने के तुरंत बाद आस-पास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे में इनकी हुई मौत
– लीला बाई, पति गौतम
– नानीबाई, पति बिजली मीठा, निवासी जुनवानिया
– अजय, पिता सुखराम खराड़ी, निवासी हल्दूपाड़ा
ये खबर भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में बदली परंपरा: सीएम के बगल से हटी CS की कुर्सी, पहले CM के दाहिनी ओर बैठते थे सीएस
रतलाम में दर्दनाक हादसा, 60 फीट खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत, 20 गंभीर घायल, 50 लोग थे सवार