Advertisment

Ratlam Accident Death Today : सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने कुचला, इतने लोगों की मौके पर हुई मौत

author-image
Bansal News
Ratlam Accident Death Today : सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने कुचला, इतने लोगों की मौके पर हुई मौत

रतलाम। एक बार फिर मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा  Ratlam Accident Death Today हो गया। एस बार फिर इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 6 लोगों की जान चली गई है। लोगों का कहना है कि मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Advertisment

news
publive-image

जानकारी के मुताबिक रतलाम शहर के सातरुंडा चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे कुछ लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि करीब 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 6 लोगों से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही बिलपांक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मामला बिलपांक थाना क्षेत्र के महू नीमच हाईवे का है।

टायर फटने से होना बताया जा रहा हादसा

जानकारी के अनुसार हादसा टायर फटने से होना बताया जा रहा है। हादसा रतलाम जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सातरूंडा के पास रतलाम इंदौर फोरलेन पर हुआ है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रॉले की रफ्तार बहुत ज्यादा थी इसी दौरान अचानक उसका टायर फट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है। हादसा इतना भयावह है कि जहां-जहां से ट्रॉला गुजरा है, वहां-वहां लाशें पड़ी हैं। जानकारी मिलते ही रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisment

उच्च शिक्षा मंत्री ने जताया दुख
रतलाम में हुए हादसे पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दुख जताया। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने लिखा कि रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर हुए सड़क हादसे में कई नागरिकों के असामयिक निधन एवं घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ऊँ शांति!

ratlam news ratlam news in hindi Ratlam Hindi News ratlam accident ratlam road accident big accident in ratlam Ratlam Accident Death Today ratlam accident news today ratlam madhya pradesh trolley trampled people sitting on the roadside trolley trampled people sitting on the roadside Ratlam news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें