Advertisment

Ratlam Fire News : पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से दिखता रहा धुआं और लपटें

author-image
Bansal News
Ratlam Fire News :  पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से दिखता रहा धुआं और लपटें

रतलाम। शहर में आज एक प्लासटिक पाइप गोदाम Ratlam Fire News  में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मोहन नगर के उद्योगी थाना क्षेत्र का ये मामला है। आग की लपटें इतनी तेज है कि 3 किलोमीटर दूर से ही धुंआ दिखाई पड़ रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही थाना उद्योगी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जहां पर आग लगी है वह से पास में ही निजी स्कूल व पेट्रोल पंप है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल थी। वहीं रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को खासी मशक्कत करना पड़ रही है। रिहायशी इलाके में आग नहीं फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

Advertisment
ratlam news MP news madhya pradesh news Fire ratlam ratlam police Fire breaks out at godown in ratlam madhya pradesh Fire in Pipe Godown Fire in Ratlam Fire in Ratlam News mohan nagar pipe godown Plastic Ratlam Fire News रतलाम में आग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें