Advertisment

Ration Card : राशन कार्ड लाभार्थ‍ियों की नई ल‍िस्‍ट जारी ! आपका नाम जुड़ा या कटा, यहां करें चेक

author-image
Preeti Dwivedi
Ration Card : राशन कार्ड लाभार्थ‍ियों की नई ल‍िस्‍ट जारी ! आपका नाम जुड़ा या कटा, यहां करें चेक

नई दिल्ली। Ration Card Latest News:अगर आप राशन कार्ड धारक हैं। तो आपके लिए जरूरी खबर है। finence दरअसल यूपी सरकार द्वारा राशन कार्ड लाभार्थियों की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। business दरअलस सरकार द्वारा प‍िछले कुछ महीनों से राशन कार्ड धारकों के वेर‍िफ‍िकेशन का काम चल रहा है। इसी के चलते प‍िछले द‍िनों योगी सरकार द्वारा इस कार्य को जल्दी से जल्दी निपटाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Advertisment

इन लोगों के नाम हटाने के आदेश —
सीएम योगी द्वारा दिए गए आदेश में उन्होंने कहा ​है कि वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाए। जिसकी जगह पर नए पात्र आवेदकों को राशन कार्ड द‍िये जाने का प्रावधान है। ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके।

नए राशन कार्ड से मिलेगा ये लाभ
राशन कार्ड की सुविधा गरीब तबके के लोगों के लिए है। जिसमें सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को सस्‍ते अनाज की सुव‍िधा तो दी ही जाती है। साथ ही साथ इसके अलावा इसे सरकारी दस्‍तावेज के रूप में भी उपयोग किया जाता है। ताकि सरकार की अन्य स्कीमों का लाभ उठाया जा सके। आपको बता दें नई सूची के तहत एपीएल कार्ड, बीपीएल कार्ड और अंत्योदय कार्ड भी जारी क‍िए जाएंगे। कुछ दिन पहले राशन कार्ड के ल‍िए आवेदन करने वाले अध‍िकतर लोगों का नाम नई ल‍िस्‍ट में शाम‍िल क‍िया गया है। अगर आपने भी आवेदन क‍िया है तो ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आप भी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम —

  • आपको बता दें यदि आपने भी नए राशन कार्ड के लिए अपना आवेदन किया है। तो इस​के लिए सरकार की तरफ से नई लिस्ट जारी कर दी गई है। आप चाहें तो आप भी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप यूपी की खाद्य सुरक्षा विभाग की वेबसाइट (http://fsdaup.gov.in/) पर जाएं।
  • फिर यहां राशन कार्ड ल‍िस्‍ट में जाकर अपने ज‍िले का नाम स‍िलेक्‍ट करें।
  • अब आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या शहरी क्षेत्र में इसके अनुसार निकटतम डीलर के नाम का चयन करें।
  • इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको यहां नए राशन कार्ड 2022 की सूची दिखेगी। जहां जाकर अपना नाम चेक करें।
Advertisment

hindi news breaking news in hindi latest news in hindi Ration Card Google News in Hindi Ration Card News Ration Card Cancellation Ration Card New List Ration Card New List 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें