नई दिल्ली। अगर आप भी राशन कार्ड रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कुछ नए बदलाव किए हैं। हालांकि यह बदलाव अभी केवल दिल्ली सरकार द्वारा ही किया गया है। इस बदलाव के बाद अब आपको राशन कार्ड से राशन लेने के लिए दुकान जाने के जरूरत नहीं है। अब आपको घर बैठे ही राशन मिल सकेगा। अक्सर देखा गया है कि राशन कार्ड से जो लोग मुफ्त में राशन लेते हैं। अगर वह किसी कारण से राशन लेने नहीं जा पाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिल पाता है लेकिन इन नियमों में अब बदलाव कर दिया गया है। अब आपकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति भी राशन की दुकान पर जाकर राशन ले सकता है। बताते चले की यह बदलाव फिलहाल दिल्ली सरकार द्वारा ही किया गया है लेकिन जल्द ही इसे अन्य शहरों में लागू कर दिया जाएगा।
यह हुए बदलाव
दिल्ली सरकार के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति मेडिकल कारणों से दुकान जाकर राशन नहीं ले सकता है तो वह अपनी जगह किसी और को भेजकर राशन मंगवा सकता है इसके लिए उनको कुछ नियमों का पालन करना होगा।
इन नियमों को करना होगा पालन
राशन कार्ड की इस सुविधा को लेने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा। सबसे पहले राशनकार्ड धारक को एक नॉमिनेशन का फॉर्म भरना होगा। जिसमें फॉर्म को जमा करते समय राशन कार्ड और आधार कार्ड भी देना होगा। इस फॉर्म के साथ जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसके डॉक्युमेंटस भी देना होगा। वहीं जब आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा। तो जिसे आपने नॉमिनी बनाया है वह आपकी जगह जाकर राशन ले सकता है। बता दें कि राशन केवल वह व्यक्ति ही ले सकता है जिसे आपने नॉमिनी चुना हो। किसी अन्य व्यक्ति को इसकी अनुमति नहीं होगी।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
इन नियमों का फायदा उन ही लोगों को मिल सकेगा जिनकी उम्र 65वर्ष से ज्या हो या 16 वर्ष से कम हो वहीं जो लोग गंभीर रूप से बीमार हो साथ ही दिव्यांग लोगों को भी इसका फायदा मिल सकता है।