Advertisment

Ration Card: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब आपकी जगह दूसरा व्यक्ति भी ले सकता है राशन, जानें कैसे

Ration Card: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब आपकी जगह दूसरा व्यक्ति भी ले सकता है राशन, जानें कैसेRation Card: There has been a big change in the rules of ration card, now another person can also take ration in your place, know how

author-image
Bansal News
Ration Card: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब आपकी जगह दूसरा व्यक्ति भी ले सकता है राशन, जानें कैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी राशन कार्ड रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कुछ नए बदलाव किए हैं। हालांकि यह बदलाव अभी केवल दिल्ली सरकार द्वारा ही किया गया है। इस बदलाव के बाद अब आपको राशन कार्ड से राशन लेने के लिए दुकान जाने के जरूरत नहीं है। अब आपको घर बैठे ही राशन मिल सकेगा। अक्सर देखा गया है कि राशन कार्ड से जो लोग मुफ्त में राशन लेते हैं। अगर वह किसी कारण से राशन लेने नहीं जा पाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिल पाता है लेकिन इन नियमों में अब बदलाव कर दिया गया है। अब आपकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति भी राशन की दुकान पर जाकर राशन ले सकता है। बताते चले की यह बदलाव फिलहाल दिल्ली सरकार द्वारा ही किया गया है लेकिन जल्द ही इसे अन्य शहरों में लागू कर दिया जाएगा।

Advertisment

यह हुए बदलाव

दिल्ली सरकार के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति मेडिकल कारणों से दुकान जाकर राशन नहीं ले सकता है तो वह अपनी जगह किसी और को भेजकर राशन मंगवा सकता है इसके लिए उनको कुछ नियमों का पालन करना होगा।

इन नियमों को करना होगा पालन
राशन कार्ड की इस सुविधा को लेने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा। सबसे पहले राशनकार्ड धारक को एक नॉमिनेशन का फॉर्म भरना होगा। जिसमें फॉर्म को जमा करते समय राशन कार्ड और आधार कार्ड भी देना होगा। इस फॉर्म के साथ जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसके डॉक्युमेंटस भी देना होगा। वहीं जब आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा। तो जिसे आपने नॉमिनी बनाया है वह आपकी जगह जाकर राशन ले सकता है। बता दें कि राशन केवल वह व्यक्ति ही ले सकता है जिसे आपने नॉमिनी चुना हो। किसी अन्य व्यक्ति को इसकी अनुमति नहीं होगी।

इन लोगों को मिलेगा फायदा

इन नियमों का फायदा उन ही लोगों को मिल सकेगा जिनकी उम्र 65वर्ष से ज्या हो या 16 वर्ष से कम हो वहीं जो लोग गंभीर रूप से बीमार हो साथ ही दिव्यांग लोगों को भी इसका फायदा मिल सकता है।

Advertisment

News mp latest news MP Breaking News madhya pradesh mp news in hindi Madhya mp news hindi MP Samachar in Hindi latest news in hindi news in hindi MP news MP Hindi news hindi mp breaking In Hindi Today live MP Breaking News Madhya News Today Hindi In Hindi hindi news in hindi increased live MP MP Live In Hindi News Today Hind Number of corona news Today infected patients today MP politics Hindi railways in Hindi MP Samachar MP Live News Headlines mp Politics News Pradesh Breaking today MP (Delhi Government google play store Ration Card Ration Card holders one nation one card One Nation One Ration Card Mera Ration app ration card app Ration Card Application ration card bhopal Ration Card Details ration card in bhopal Ration Card new rule Ration Card Nominee Ration Card rules" business news in hindi Ration Cardholders
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें