Advertisment

Ration Card eKYC: भूल गए आधार से लिंक मोबाइल नंबर, ऐसे हो जाएगा राशन कार्ड का e-KYC

Aadhaar Card Mobile Number Linking Process; राशन कार्ड का e-KYC कराना अब दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना और आयुष्मान योजना के लिए अनिवार्य हो गया है

author-image
Ashi sharma
राशन कार्ड का e-KYC

राशन कार्ड का e-KYC

Ration Card eKYC: राशन कार्ड का e-KYC कराना अब दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना और आयुष्मान योजना के लिए अनिवार्य हो गया है।

Advertisment

लेकिन कई लोगों को आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भूल जाने या बंद होने के कारण OTP न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो चिंता न करें। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को चेक करने और अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया यहां बताई गई है।

कैसे चेक करें आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर?

अगर आपको याद नहीं कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है, तो इसे 2 मिनट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:

Advertisment
  • UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • My Aadhaar सेक्शन में Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर और जिस नंबर को चेक करना चाहते हैं, उसे डालें।
  • Captcha Code डालकर Submit करें।
  • अगर नंबर जुड़ा है, तो हरे रंग का मैसेज दिखेगा।

अगर आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बंद हो गया है या खो गया है, तो इसे अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें-Eknath Shinde पर टिप्पणी के बाद Kunal Kamra के खिलाफ FIR दर्ज; स्टूडियो में जमकर हुई तोड़फोड़ 

Advertisment

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रोसेस

  • UIDAI की वेबसाइट पर Book an Appointment पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और Captcha Code डालकर OTP जनरेट करें।
  • आधार नंबर, नाम और जन्मतिथि भरें।
  • Document Verification चुनें और नजदीकी आधार केंद्र का चयन करें।
  • तारीख और समय चुनकर Submit करें।
  • ऑनलाइन फीस (50 रुपये) भरें और अपॉइंटमेंट फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर केंद्र पर जाएं।

कैसे करें राशन कार्ड का e-KYC?

  • मेरा KYC और AadhaarFaceRD एप डाउनलोड करें।
  • एप पर अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर डालें।
  • OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
  • बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें।
  • e-KYC प्रक्रिया पूरी होने पर कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।

क्यों जरूरी है e-KYC?

दिल्ली में करीब 17 लाख राशन कार्ड हैं, जिन्हें 2013 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है। e-KYC के जरिए सरकार यह जानना चाहती है कि कितने राशन कार्ड सही हैं और कितने बंद हो चुके हैं। इससे योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच सकेगा। अगर आप भी e-KYC कराने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो उपरोक्त स्टेप्स फॉलो करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, दर्ज हुआ देशद्रोह का मामला

ration card e-KYC Aadhaar mobile number Mahila Samridhi Yojana e-KYC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें