Advertisment

Update: 30 जून तक नहीं करवाई ‘Ration Card e-KYC’ तो भूल जाएं फ्री राशन, लिस्ट से हटा देगी सरकार नाम

Ration Card eKYC 2025 : भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए 30 जून 2025 तक e-KYC अनिवार्य की है। समय पर KYC न कराने पर फ्री राशन बंद कर दिया जाएगा और लाभार्थी सूची से नाम हटा दिया जाएगा। जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी जानकारी।

author-image
anjali pandey
Update: 30 जून तक नहीं करवाई ‘Ration Card e-KYC’ तो भूल जाएं फ्री राशन, लिस्ट से हटा देगी सरकार नाम

Ration Card eKYC 2025: अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की ओर से मिलने वाले फ्री राशन (Free Ration) का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए 30 जून 2025 तक सभी राशन कार्ड धारकों को e-KYC (ई-केवाईसी) अनिवार्य कर दिया है। इस तारीख तक अगर आपने यह काम नहीं किया, तो आपका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जाएगा और फ्री राशन की सुविधा बंद कर दी जाएगी।

Advertisment

क्यों ज़रूरी है राशन कार्ड e-KYC?

सरकार की यह पहल फर्जी लाभार्थियों की पहचान और राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से की जा रही है। इसके तहत जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें राशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

30 जून 2025 है आखिरी तारीख

सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों की e-KYC 30 जून तक पूरी नहीं होगी, उनका नाम नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के लाभार्थियों की सूची से हटा दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें दोबारा नया राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

कैसे कराएं e-KYC?

अपने नजदीकी राशन वितरण केंद्र या खाद्य आपूर्ति विभाग में जाएं

आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट लेकर जाएं

संबंधित अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के ज़रिए e-KYC प्रक्रिया पूरी करेंगे

Advertisment

कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी संभव है, राज्य की पोर्टल पर लॉगिन कर चेक करें

क्या होगा अगर e-KYC नहीं करवाई?

फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा

नाम लाभार्थी सूची से डिलीट कर दिया जाएगा

राशन कार्ड को फिर से अप्लाई करना पड़ेगा

सरकारी योजनाओं से जुड़े अन्य लाभ भी रुक सकते हैं

अब क्या करें?

अगर आपने अब तक अपनी e-KYC नहीं करवाई है, तो बिना देर किए जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करें। आखिरी समय में भीड़ से बचने और राशन बंद होने की समस्या से बचने के लिए 30 जून से पहले ही KYC करवाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today 8 June: सोने की कीमतों में हल्की गिरावट, चांदी के भाव स्थिर,जानें अपने शहर में सोने-चांदी की कीमत

Advertisment
National Best Friends Day 2025 Importance of Friendship Why Best Friends Are Important True Friends in Life Friendship Quotes Best Friends Celebration Friendship Day Article Role of Friends Real Friendship Celebrate Friends नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे 2025 दोस्ती का महत्व अच्छे दोस्त क्यों जरूरी हैं दोस्ती पर लेख सच्चा दोस्त दोस्ती का रिश्ता Best Friends Day दोस्ती पर विचार दोस्ती का जश्न जिंदगी में दोस्त
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें