Advertisment

Ration Card Cancellation : ऐसे लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, सरकार का आदेश, जारी गाइडलाइन

author-image
deepak
Ration Card Cancellation : ऐसे लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, सरकार का आदेश, जारी गाइडलाइन

Ration Card Cancellation : आपके पास राशन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि सरकार ने राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार जिन्होंने 1 साल से राशन कार्ड का उपयोग नहीं किया है, ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। सरकार के आदेश के बाद खाद्य विभाग के जिला सर्कल अधिकारी घर घर जाकर राशन कार्ड वेरिफिकेशन करेंगे। इसके बाद रिर्पोट सरकार को भजी जाएगी। इसके बाद 1 साल से जिन्होंने राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।

Advertisment

इसलिए निरस्त होंगे राशन कार्ड

दरअसल, दिल्ली सरकार का मकसद उन लोगों को राशन कार्ड का लाभ देना है, जो उसके पात्र हैं और जिन्हें उसकी सख्त जरूरत हैं। ऐसे में जिन राशन कार्ड धारकों ने एक साल से राशन नहीं लिया है। वह इस योजना में अपात्र माने जाएंगे। उनकी जगह पर नए लोगों को राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।

2 लाख से अधिक कार्ड होंगे निरस्त!

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के पाए करीब 2 लाचा ऐसे लोगों की रिर्पोट है, जो नई गाइडलाइन के अंतर्गत आते है। यानि ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड है, लेकिन राशन नहीं लेते है। कुछ ऐसे भी लोग है। जिन्होंने साल में सिर्फ एक या दो ही बार राशन लिया है। सरकार ऐसे लोगों से राशन नहीं लेने की वजह पूछेंगे, अगर जबाव नहीं मिलेगा तो उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। आपकों बता दें कि दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में करीब 17.83 लाख राशन कार्ड धारक हैं।

hindi news (Delhi Government delhi latest news Ration Card Ration Card holders Delhi News in Hindi Ration ration card download Ration Card News ration card online Ration Card Online Apply Ration Card Update smart ration card Ration Card Cancellation delhi government cancellation ration card government guideline on ration card how to delete ration card how to surrender ration card know rules of ration card online ration card surrender ration card cancel ration card cancel application ration card cancel kaise kare ration card correction ration card deletion online ration card new update ration card process Ration Card Rules: ration card surrender ration card surrender application letter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें