Advertisment

Ratibad Police: रातीबड़ पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, 66 लीटर अवैध शराब बरामद

भोपालं। रातीबड़ पुलिस Ratibad Police ने शातिर आदतन शराब तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिया है

author-image
Bansal News
Ratibad Police: रातीबड़ पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, 66 लीटर अवैध शराब बरामद

भोपालं। रातीबड़ पुलिस Ratibad Police ने शातिर आदतन शराब तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिया है। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को रात करीवन 9.30 बजे आरोपी कमल सिंह पिता घीसीलाल अहिरवार उम्र 55 साल नि0 ग्राम सरवर थाना रातीबड में आरोपी के खेत पर मौके पर हाथ में पकडे डिब्बो को चेक करने पर डिप्पो के अंदर 25..25 शराब से भरी पन्नी मिली व दो प्लासटिक की बाल्टियो में 30.30 पन्नीयो से भरी कच्ची शराब मिली। आरोपी के पास से करीबन 66 लीटर कुल कीमती 66 सौ रूपये की आकी गई है। मौके पर अवैध शराब मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल मुलतः ग्राम सरवर का रहने वाला है तथा अवैध शराब के करोवार में 2018 से लगातार लिप्त रहा है जो शराब पीने का आदी है व वर्तमान में कच्ची शराव लेकर आता है व वेचता भी है आरोपी कमल पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG brand liquor Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi illicit liquor Illegal liquor seized Illegal liquor MP Ratibad Police Ratibad Police NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें