Advertisment

Ayodhya Ram Mandir: 33 साल बाद गुजरात से अयोध्या के लिए निकलेगी रथयात्रा, इस दिन से होगी शुरु

Ayodhya Ram Mandir: 33 साल बाद गुजरात से अयोध्या के लिए निकलेगी रथयात्रा, इस दिन से होगी शुरु, तय करेगी 14 सौ किमी का सफर

author-image
Preeti Dwivedi
Ayodhya Ram Mandir: 33 साल बाद गुजरात से अयोध्या के लिए निकलेगी रथयात्रा, इस दिन से होगी शुरु

Ayodhya Ram Mandir: गुजरात में 33 साल बाद एक बार फिर रथयात्रा (Gujrat to Ayodhya Rath Yatra)  निकाली जाएगी। वर्ष 1990 के बाद ये मौका आ रहा है जब ये रथयात्रा गुजरात-एमपी-यूपी के 14 शहरों से होते हुए अयोध्या तक 14 सौ किमी का सफर तय करते हुए निकाली जाएगी। रथ यात्रा 8 जनवरी से शुरू होगी। जो 20 जनवरी का रामनगरी पहुंचेगी।

Advertisment

इस दिन निकलेगी रथयात्रा

आपको बता दें 1990 के बाद यानि 33 साल बाद ये मौका आ रहा है जब गुजरात से रथयात्रा (Gujrat Rath Yatra) निकाली जाएगी। ये रथयात्रा 8 जनवरी को रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना होगी। जो यह रथयात्रा गुजरात-एमपी-यूपी (Gujrat-up-mp) के करीब 14 शहरों से होते हुए 1400 किमी का सफर तय करते हुए 20 जनवरी को श्री रामनगरी अयोध्या (Shri Ram Nagri Ayodhya) पहुंचेगी।

संबंधित खबर:

Ayodhya Mosque Foundation: अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, रमजान से पहले रखेगें नींव

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: ट्रस्टी ने आडवाणी-जोशी से कहा- आपकी उम्र और ठंड ज्यादा, अयोध्या न आएं

Advertisment

कौन ​है रथयात्रा का आयोजक

गुजरात के अहमदाबाद की राम चरित मानस ट्रस्ट-न्यूराणिप द्वारा इस रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जब ये रथयात्रा अयोध्या पहुंचेगी तो ट्रस्ट की ओर से श्री रामलला को 51 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जाएगा।

आपको बता दे इससे 33 साल पहले यानि वर्ष 1990 के दशक में लालकृष्ण आडवाणी ने प्रथम पूज्य सोमनाथ ज्योर्तिलिंग धाम से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली थी। रथयात्रा के बाद ही राम मंदिर आंदोलन आमजन तक पहुंचा था।

hindi news Bansal News #ayodhya ram mandir gujarat-to-ayodhya-rath yatra gujrat rath yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें