Advertisment

Ratangarh Wali Mata Mandir Datia: देवी माता का चमत्कारी मंदिर, भभूत लगाने से सांप का जहर हो जाता है बेअसर! जानें रहस्य

Ratangarh Wali Mata Mandir: देवी माता का चमत्‍कारी मंदिर, मिट्टी खाने से संपा का जहर होता है बेअसर,जाने रहस्‍य।

author-image
Bansal News
Ratangarh Wali Mata Mandir Datia: देवी माता का चमत्कारी मंदिर, भभूत लगाने से सांप का जहर हो जाता है बेअसर! जानें रहस्य

Ratangarh Wali Mata Mandir Datia: भारत में देवी माता के हजारों चमत्‍कारी मंदिर है। इन्‍हीं में से एक मंदिर मध्‍य प्रदेश के दतिया में है। रतनगढ़वाली माता के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर कई साल से लोगों की आस्‍था का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

Advertisment

कहा जाता है कि यहां की भभूत लगाने मात्र से ही लोगों के सभी रोग दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं यह भभूत किसी भी जहरीले सांप के जहर को बेअसर कर देती हैं। आज हम इसी मंदिर के बारे में चर्चा करें।

रतनगढ़ वाली माता मंदिर की कहानी

आज से कबरी 400 साल पहले मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी लोगों पर भारी जुल्म बरपा रहा था और  सेंवढा से रतनगढ़ में आने वाले पानी पर पावबंदी लगा दी थी।

इसके बाद राजा रतन सिंह की बेटी मांडूला और उनके भाई कुंवर गंगा रामदेव ने अलाउद्दीन का काफी विरोध किया। जिसके चलते अलाउद्दीन ने रतनगढ़वाली माता मंदिर के परिसर में बने किले पर आक्रमण कर दिया था।

Advertisment

बता दें कि रतन सिंह की पुत्री मांडुला बहुत सुंदर थी और मुस्लिम आक्रमणकारियों की बुरी नजर से बचने के लिए मांडुला और कुंवर गंगा रामदेव ने जंगल में समाधि ले ली थी। जिसके बाद रतनगढ़वाली माता का मंदिर अस्तित्व में आया था।

विष पर बंधन लगा देते हैं कुंवर बाबा

publive-image

रतनगढ़ वाली माता के पास उनके भाई कुंवर बाबा का मंदिर है, कहा जाता है कि कुंवर गंगा रामदेव शिकार करने जाते थे, तब जंगल के जहरीले जानवर अपना विष बाहर निकाल देते थे।

इसीलिए ऐसी मान्‍यता कि जब किसी व्यक्ति को कोई जहरीना जानवर या सांप काट लेता, तो कुंवर बाबा के नाम का बंधन लगाते हैं। फिर वह भाई दूज या दिवाली से ठीक दूसरे दिन मंदिर में बाबा के दर्शन करता हैं।

Advertisment

वहीं मंदिर से करीब दो किमी दूर सिंध नदी में स्नान करते ही वह व्‍यक्ति बेहोश हो जाता है। जिसे स्ट्रेचर की सहायता से बाबा के मंदिर तक लाया जाता है। जहां जल के छींटे पड़ते ही पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है।

छत्रपति शिवाजी ने कराया था निर्माण

publive-image

बता दें कि यह मंदिर छत्रपति शिवाजी को मुगलों से मिली जीत की निशानी है। कहा जाता है कि रतनगढ़ वाली माता और कुंवर महाराज ने शिवाजी के गुरू रामदास को देवगढ़ में दर्शन दिए और शिवाजी को मुगलों से युद्ध करने के लिए प्रेरित किया था।

वहीं युद्ध में मिली मुगलों की करारी हार और मराठों को मिली जीत के बाद शिवाजी महाराज ने दतिया के रतनगढ़ में इस मंदिर का निर्माण कराया था। यह मंदिर अपने चमत्कारी रहस्‍यों से देश में प्रशिद्ध है।

Advertisment

कैसे पहुंचे रतनगढ़ वाली माता मंदिर?

इस मंदिर तक आप देश किसी भी कोने से पहुंच सकते हैं। झाँसी, दतिया व ग्वालियर तीन रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक हैं। इसके अलाव आप यहां बस से भी यात्रा कर पहुंच सकते हैं।

अगर आप हवाई यात्रा से भी यहां पहुंचना चहते हैं, तो ग्वालियर हवाई अड्डा सबसे नजदीकी हैं। यहां से आप बस से यात्रा कर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

SVPUAT Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Tea Garden Workers: प्रदेश के चाय बागान श्रमिकों को सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या

Asian Games 2023: भारत ने पुरूषों की केनोए डबल्स 1000 मीटर में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज़, बैडमिंटन में भी फाइनल में

3rd October History: सीमाओं और दीवारों में बंटी थी आज दुनिया, जानिए आज का इतिहास

3rd October History: सीमाओं और दीवारों में बंटी थी आज दुनिया, जानिए आज का इतिहास

Ratangarh Wali Mata Mandir Datia, Datia chamatkari Temple, sanp ka jahr kam karne wali mata, Datia,MP Ka chamatkari Mandir, Bansal News

Bansal News Datia Datia chamatkari Temple MP Ka chamatkari Mandir Ratangarh Wali Mandir Datia sanp ka jahr kam karne wali mata
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें