Advertisment

रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट: भारत को देगा नई ताकत, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देश को होगा फायदा

Ratan Tata's Dream Project: टाटा ग्रुप भारत में सी-295 विमान बनाएगा। यह दिवंगत रतन टाटा का आखिरी ड्रीम प्रोजेक्ट था।

author-image
Ashi sharma
रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट: भारत को देगा नई ताकत, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देश को होगा फायदा

Ratan Tata's Dream Project: भारत की एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) में आज से एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा C-295 विमान के उत्पादन के लिए स्थापित टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स (Tata Aircraft Complex) का उद्घाटन करेंगे।

Advertisment

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

publive-image

टाटा ग्रुप स्पेनिश कंपनी एयरबस (Airbus) के साथ मिलकर भारत में सी-295 (C-295) विमान का निर्माण करेगा। पीएम मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ दोनों प्लांट का उद्घाटन करेंगे। एयरबस और टाटा एडवांस सिस्टम्स मिलकर वडोदरा प्लांट में 40 विमान बनाएंगे।

गौरतलब है कि एयरबस और टाटा ग्रुप के बीच यह समझौता टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रहे दिवंगत रतन टाटा (Late Ratan Tata ) के कार्यकाल में हुआ था। टाटा समूह 2026 तक पहला विमान बनाएगा।

देश में हवाई जहाज का उत्पादन

publive-image

भारत में निर्मित यह विमान विमानन विकास (aircraft aviation development) और मैन्युफैक्चरिंग की यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे न केवल देश में हवाई जहाज का उत्पादन होगा बल्कि इस उद्योग से जुड़े योग्य लोगों को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे।

Advertisment

पैदा होंगे नौकरियों के अवसर

publive-image

टाटा-एयरबस प्लांट (Tata-Airbus Plant) खुलने से देश के विमानन उद्योग (Aviation Industry) में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यह प्रोजेक्ट विभिन्न साइटों पर 3,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और सप्लाय चैन में 15,000 से अधिक अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगी।

य़ह भी पढ़ें- टाइप-1 डायबिटिक रोगियों के लिए बड़ी राहत: चीन ने खोज लिया टाइप-1 डायबिटीज का स्थायी इलाज

यह अनुमान लगाया गया है कि प्रत्येक विमान की असेंबली के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (Tata Advanced Systems Limited) और उसके आपूर्तिकर्ताओं से 1 मिलियन से अधिक श्रम घंटों की आवश्यकता होगी। इस प्लांट के खुलने से न केवल विमानन उद्योग में नई नौकरियाँ पैदा होंगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

Advertisment

प्रति विमान 1 मिलियन घंटे

असल में प्रति व्यक्ति 8 घंटे की शिफ्ट मानते हुए, लगभग 125000 व्यक्ति असेंबली और आपूर्तिकर्ता विक्रेता इको सिस्टम में काम करते हैं, 10 घंटे की शिफ्ट के साथ इसका मतलब 100000 व्यक्ति है।

क्यों खास है ये एयरक्राफ्ट प्लांट?

वडोदरा में यह विमान प्लांट छोटे व्यवसायों के लिए एक यूनिक इकोसिस्टम तैयार करेगा। इसमें टैक्सी और परिवहन विक्रेता, चाय विक्रेता, ढाबा, पानवाला, रेस्तरां/होटल और सफाईकर्मी से संबंधित नौकरियां शामिल होंगी।

य़ह भी पढ़ें-PM Modi Gujrat Visit: आज PM गुजरात को देंगे 4800 करोड़ की सौगात, स्पेन प्रधानमंत्री के साथ करेंगे रोड शो 

Advertisment
PM Modi india tcs business Tata Motors Tata Group airbus Tata Rattan tata spainsh company spain pm india pm late ratan tata
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें