/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ratan-Tata-Hospitalised-1.webp)
Ratan Tata Hospitalised
लेकिन रतन टाटा ने झूठी अफ़वाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए झूठी अफ़वाह फेलने की जानकारी दी है। बता दें सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर उनके मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती होने की खबर वायरल हो रही है।
रतन टाटा ने ट्वीट कर दी जानकारी
रतन टाटा ने झूठी अफ़वाहों को खारिज करते हुए कहा कि" मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूँ और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ये दावे निराधार हैं। मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जाँच करवा रहा हूँ।
चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूँ और अनुरोध करता हूँ कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।"
https://twitter.com/RNTata2000/status/1843186838787526796
कौन हैं रतन टाटा ?
रतन नवल टाटा भारत के सबसे प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और समाजसेवियों में से एक हैं। 28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा ने टाटा समूह के चेयरमैन के रूप में कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण ने उन्हें दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल किया
टाटा समूह के कई प्रोजेक्ट्स, जैसे टाटा नैनो और टाटा मोटर्स की विस्तार योजना, उनके नेतृत्व में ही साकार हुए। वे सिर्फ एक सफल कारोबारी ही नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा और परोपकार में भी सक्रिय हैं।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय योगदान दिए हैं। रतन टाटा की सरलता, विनम्रता और देशभक्ति उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनाती है। आज भी, वे युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक और रोल मॉडल के रूप में देखे जाते हैं, जो सफलता और समाज सेवा के आदर्शों का प्रतीक हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा सवाल हम सभी को विचार करना होगा कि क्या हम रावण दहन की पात्रता रखते हैं?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें