हाइलाइट्स
-
बैतूल में आदिवासी की पिटाई का मामला।
-
मुख्य आरोपी पर की गई रासुका की कार्रवाई।
-
भोपाल सेन्ट्रल जेल में करेंगे शिफ्ट।
Betul News: बैतूल कांड में मुख्य आरोपी सोहराब पर रासुका की कार्रवाई की गई है। न्यायालय ने आरोपी को भोपाल जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। SC-ST समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इधर आज आदिवासी समाज विरोध में रैली निकालेगा। दरअसल आदिवासी युवक को आरोपियों ने नग्न कर उल्टा लटकाकर मारपीट की थी। युवक से करीब 3 महीने पहले मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई।
संबंधित खबर:MP Betul News: आदिवासी युवक की पिटाई मामले में बैतूल SP को हटाया, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
बताया जा रहा है, कि पैसों को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की थी। मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बता दें, कि मुख्य आरोपी पर अपर पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रतिवेदन में कहा गया कि, किदवई वार्ड बैतूल निवासी सोहराब उर्फ चैंट पिता जाकिर हुसैन एक आदतन अपराधी है।
संबंधित खबर:Betul women sarpanch bravery : महिला सरपंच ने दबंगई के साथ दिखाई बहादुरी, कर दिखाया ऐसा काम
21 प्रकरण हैं पहले से दर्ज
जिसके खिलाफ कई थानों में 21 प्रकरण दर्ज हैं। सोहराब हुसैन उर्फ चैंट हत्या, मारपीट, अपहरण, अड़ीबाजी, अवैध शराब को बेचने, घातक हथियार रखने जैसी आपराधिक गतिविधियों में काफी समय से लिप्त है।
अपराधी पर कई बार इन मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। इसके पहले कई बार मारपीट, गुंडागर्दी जैसे कई अपराधों में मामला दर्ज हो चुके हैं।
आदिवासी के साथ हुई पिटाई मामले में आरोपी सोहराब उर्फ चैंट की आपराधिक घटानाओं की वजह से आम व्यक्ति इतना डरने लगा है, कि कोई गवाही देने के लिए भी तैयार नहीं है।
शहर में सोहराब का आतंक इस कदर था कि आदिवासी की पिटाई की घटना का जिक्र न तो पुलिस ने किया और न ही घर में किया गया।
समाज को आपराधिक प्रभाव से मुक्त करने और आसपास के इलाकों के लोगों का डर मिटाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सोहराब उर्फ चैंट को बैतूल से भोपाल जेल में शिफ्ट किया जाएगा।