नई दिल्ली। Rashmika Mandanna DeepFake Video दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के एक डीपफेक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विभाग ने दल का किया गठन
पुलिस ने बताया कि विभाग ने दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है।दिल्ली महिला आयोग ने इससे पहले दिन में वीडियो के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
Advertisements