/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/aaj-ka-rashifal-29-december-2025-somvar-monday-dhanu-makar-kumbh-meen-dainik-rashifal-hindi-news-rkg-2025-12-28-16-52-18.jpeg)
Aaj ka Rashifal 29 December 2025: 29 दिसंबर 2025 सोमवार का दिन कई राशियों के लिए लकी रहेगा। तो वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ और मीन का 29 दिसंबर 2025 का विस्तृत राशिफल, जिससे आप अपने दिन की बेहतर योजना बना सकें।
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल
धनु राशि दैनिक राशिफल
धनु राशि के जातकों को 29 दिसंबर को हर एक चीज में बैलेंस बनाकर चलने की जरूरत है। हो सकता है कि जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो। ऐसे में साफ-साफ बात करने की जरूरत है। इस बात का ध्यान रखें कि जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लें। आपका शुभ अंक 3 और रंग पीला है। आज के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें और केले के पेड़ को जल दें। इससे भाग्य का साथ मिलेगा।
मकर राशि दैनिक राशिफल
मकर राशि के जातक 29 दिसंबर को मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में न लें। चीजों को सोच-समझकर ही आगे बढे़ं। आज पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। कामकाज के मामले में सही प्लानिंग जरूरी होगी। अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर न करें, लोग गलत फायदा उठा सकते हैं। आपका शुभ अंक 8 और गहरा नीला है। आज के दिन शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक जलाएं और किसी जरूरतमंद को काले तिल दान करें।
कुंभ राशि दैनिक राशिफल
29 दिसंबर को भाग्य आपका पूरा साथ देने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। आज आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। सीनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलने वाला है। यात्रा के योग बन रहे हैं। बाहर का खाना कम ही खाएं। अपनों के साथ वक्त बिताने की सोचें। आपका शुभ अंक 6 और रंग बैंगनी है। आज पक्षियों को दाना डालें और ओम नमः शिवाय मंत्र का 11 बार जाप करें।
मीन राशि दैनिक राशिफल
मीन राशि के जातकों का मन 29 दिसंबर शांत रहेगा। अंदर से आप काफी भावुक महसूस कर सकते हैं। आपका मन धार्मिक कार्य में लग सकता है। पारिवारिक जीवन में चीजें आसान होती दिखेंगी। आज कोई भी फैसला लेने से पहले उसके हर पहलू के बारे में सोच लें। आपका शुभ अंक 2 और रंग सफेद है। भगवान शिव को दूध चढ़ाएं और गरीबों को सफेद मिठाई दान करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें