/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/aaj-ka-rashifal-2-dec-2025-mangalvar-dhanu-makar-kumbh-meen-dainik-rashifal-2025-12-01-13-52-47.jpg)
Aaj Ka Rashifal 2 Dec 2025 Mangalvar Dhanu Makar Kumbh Meen Dainik Rashifal: 1 दिसंबर 2025 मंगलवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।
धनु राशि दैनिक राशिफल
धनु राशि वालों के लिए दिन शानदार रहेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी इनकम बढ़ेगी। यदि आप प्रॉपर्टी के काम से जुड़े हैं तो आपके काम पूरे होंगे। सगे संबंधियों से आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। असहाय की मदद करने का मौका आपको मिलेगा। कहीं किसी के साथ पार्क में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप सिलाई कढ़ाई का काम करते हैं तो उसमें भी लाभ होगा। 2 दिसंबर के लिए आपका लकी नंबर 8 और लकी कलर पीला रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में भगवान विष्णु को पीली वस्तुएँ अर्पित करने की अपील की गई है।
मकर राशि दैनिक राशिफल
मकर राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। नेगेटिव सोच आपके लिए उदासी का कारण बन सकती है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रखने के लिए आपको अपने आप में सकारात्मक सोच बनाई रखनी होगी। बच्चे उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे हैं तो इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश करें। 2 दिसंबर को आपका अटका पैसा प्राप्त होगा। वाहन सुख भी मिल सकता है। 2 दिसंबर को आपका लकी नंबर 10 और लकी कलर नीला रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको काली गाय को रोटी खिलाने की सलाह दी जा रही है।
कुंभ राशि दैनिक राशिफल
​कुंभ राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। बड़े मामलों में आपको अपनी समझदारी दिखानी होगी। बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा तो काम सफल होंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कहीं से गुड न्यूज मिल सकती है। धन खर्च पर कंट्रोल रखें वरना आपका बजट बिगड़ सकता है। मंगलवार के लिए आपका लकी नंबर 11 और लकी कलर बैंगनी रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में शिव जी को बेलपत्र अर्पित करने की सलाह दी जा रही है।
मीन राशि दैनिक राशिफल
मीन राशि वालों के लिए दिन मन में नई उमंग और उत्साह लेकर आएगा। हर काम दिल से कर पाएंगे। नया अनुभव आपको मिलेगा। जीवन में चल रही मानसिक परेशानी भी दूर होगी। समाज में आपका दायरा बढ़ेगा। आपको मित्रों से मदद मिलेगी। विवादों से बचेंगे तो ही अच्छा है। रिश्तेदारों के आने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। मंगलवार के लिए आपका लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी रहेगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको विष्णु सहस्रनाम का जाप करने की सलाह दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें