/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/guru-gochar-2026-2026-01-01-14-40-14.jpg)
Guru Gochar 2026 Effect Kark Vrashchik Meen: दिनोंदिन बदलती ग्रहों की चाल हर राशि के जातकों पर असर डालती है। 30 दिसंबर को देवगुरु वृहृस्पति (Guru Gochar 2026) ने स्वराशि मिथुन में प्रवेश (Mithun me Guru ka Gochar) कर लिया है। गुरु को ज्ञान, धर्म, समृद्धि और बुद्धि का कारक माना जाता हैं। ऐसे में चलिए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि गुरु की चाल (Guru ki Chal) से 21 मई तक किसे सतर्क रहने की जरूरत है और किसके लिए होंगे शुभ (Guru Gochar Effect on Vrashchik Meen kark) .
चार महीने बाद गुरु का स्वराशि मिथुन में प्रवेश
हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार के अनुसार बीते चार महीने से अपनी उच्च राशि (jyotish upay) में चल रहे गुरु ने 30 दिसंबर मंगलवार को स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर गए हैं। जो करीब 140 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद 21 मई को अपनी राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश (Guru Gochar 2026 Kark ) करेंगे। ज्योतिष में गुरु का बदलाव बेहद खास माना जाता है।
गुरु कब ​तक रहेंगे मिथुन राशि में (Guru Gochar 2026 Date)
बीते चार महीने से उच्च के चल रहे गुरु ने अपनी उच्च राशि मिथुन में प्रवेश कर लिया है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार गुरु की ये चाल से राशि चक्र की तीन राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
गुरु की चाल से ये जातक रहें सतर्क
गुरु का स्वराशि में प्रवेश मीन राशि को चौथा, वृश्चिक को आठवां और कर्क को बारहवीं पड़ेगी। ऐसे में इन तीन राशि के जातकों को 21 मई तक विशेष सावधान रहने की जरूरत है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।
बदलेगा मौसम (Mausam)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब भी कोई ग्रह बदलता है तो इस दौरान मौसम में परिवर्तन आता है। ऐसे में गुरु का राशि परिवर्तन भी मौसम में बदलाव लाएगा। हो सकता है कहीं-कहीं बारिश पानी के योग बनेंगे। जिससे तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि आम बोलचाल की भाषा में इसे मावठा की बारिश भी कहा जाता है।
गुरु को मजबूत करने के उपाय क्या है (Guru ke Upay)
ज्योतिष में गुरु को ज्ञान का कारक माना जाता है। ऐसे में यदि आपकी कुंडली में गुरु कमजोर हैं तो इसके लिए केले की पूजा करनी चाहिए। पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए।
बढ़ेंगे हरी वस्तुओं के दाम
अपनी उच्च राशि में प्रवेश कर रहा है। मिथुन का रंग हरा होता है। ऐसे में हरी चीजों में पालक, मूंग दाल आदि के दाम बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें