/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/budh-gochar-2026-makar-effect-tula-mithun-kumbh-2026-01-15-11-13-34.jpg)
Budh Gochar 16 Jan 2026 Makar Mercury Transit Effect: ग्रहों के राजकुमार बुध 16 जनवरी की अल सुबह 5 बजे अपनी राशि बदलने वाले हैं। ऐसे में किन राशि वालों को इससे सतर्क रहना होगा साथ ​ही किसे होगा फायदा चलिए जानते हैं।
कब होगा बुध का गोचार
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बुध 16 जनवरी की सुबह 5 बजे धनु से निकल कर मकर राशि (Budh Gochar Makar 2026) में प्रवेश करेंगे। चूंकि मकर शनि की राशि है और शनि (Shani) और बुध (Budh) की शत्रुता है ऐसे में मकर में बुध का राशि परिवर्तन कुछ जातकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
बुध गोचर से ये रहें सतर्क
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मकर राशि में बुध का गोचर तुला (Tula) के लिए चौथा, मिथुन (Mithun) के लिए आठवां और कुंभ (Kumbh) के लिए बारहवां रहेगा। ऐसे में इन तीन जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। आपको किसी भी बड़े मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत सोच विचार कर लेना ​चाहिए। चूंकि मिथुन (Mithun) बुध की स्व राशि भी है इसलिए इन पर मिलाजुला असर रहेगा। इसके अलावा जिन जातकों की कुंडली में बुध नीच का है यानी मीन राशि में बैठा है उनके लिए बुध गोचर (Mercury Transit) का समय अच्छे संकेत नहीं हैं।
बुध गोचर से किसे मिलेगा लाभ
बुध का गोचर कन्या राशि वालों के लिए शुभ फल देगा। इनके काम पूरे होंगे। आप अपनी बुद्धि विवेक के बल पर कोई बड़ा काम कर जाएंगे जो आपके करियर में बड़ा उछाल ला सकता है।
बुध कब तक रहेंगे मकर राशि में
16 जनवरी को मकर राशि में पहुंचने के बाद बुध करीब 16 दिन तक इसी राशि में रहने के बाद 2 फरवरी को शनि की राशि कुंभ में चले जाएंगे।
बुध के उपाय
यदि आपकी कुंडली में बुध खराब है या नीच राशि में हैं तो आपको इसके ज्योतिषीय उपाय में हरी वस्तुओं का दान, गणेश जी की पूजा करने और दूर्बा चढ़ाने से लाभ होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us