Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान पीठ की चोट के कारण गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से भी हट गए, क्योंकि उनकी चोट के कारण सर्जरी होगी।
हैरी ब्रुक भी नहीं रहेंगे उपलब्ध
अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान पीठ की चोट की सर्जरी के कारण 7 दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं खेल पायेंगे।
राशिद की टीम एडीलेड स्ट्राइकर्स ने गुरूवार को घोषणा की कि राशिद का छोटा सा ऑपरेशन होगा।
इंग्लैंड के हैरी ब्रुक भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। राशिद 2017 से स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं।
‘चोट के लिए उपचार किया जायेगा’
एडीलेड स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधन टिम निल्सन ने कहा, ‘‘राशिद स्ट्राइकर्स और फैंस के पसंदीदा हैं जो 7 साल से हमारे लिए खेल रहे हैं इसलिये इन गर्मियों में उनकी कमी खलेगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘राशिद टीम के लिए बीबीएल में खेलना बहुत पसंद करते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं क्योंकि उनका इस चोट के लिए उपचार किया जायेगा ताकि वह खेल में लंबे समय तक जुड़े रहें। ’’
टिम निल्सन ने दी जानकारी
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ आने वाले सेशन में राशिद की जगह अन्य खिलाड़ी को लेने के लिए विकल्प देखेगा जिनके नाम की घोषणा आने वाले समय में की जायेगी।’’
दुनिया के टॉप क्रम के टी20ई गेंदबाज को अगले महीने से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 7वें साल एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलना था।
ये भी पढ़ें:
NEET-UG Exam 2023: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हो सकेगें नीट के लिए पात्र, जानें खबर
rashid khan, big bash league, rashid khan injury, harry brook, rashid khan out of bbl