Advertisment

Ration Card New Rules: सरकार ने बदले राशनकार्ड के नियम, 6 महीने में इनके कार्ड होंगे रद्द, दोबारा ऐसे होंगे एक्टिव

Ration Card New Rules Update Naye Niyam: सरकार ने बदले राशनकार्ड के नियम, 6 महीने में इनके राशनकार्ड होंगे बंद, दोबारा ऐसे होंगे एक्टिव rashan-card-new-rules-2025-government-changed-ration-card-ke-naye-niyam-central-govt-orders-full-detail-utility-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Rashan-Card-New-Rules-Hindi-News

Rashan-Card-New-Rules-Hindi-News

Ration Card New Rules Update Naye Niyam:  गरीबों के लिए उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते में अनाज मुहैया कराने के लिए सरकार राशन कार्ड की सुविधा दी जाती है। लेकिन अब राशन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इससे संबंधित नियमों (Rashan Card ke Naye Niyam) का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Advertisment

इस आदेश के अनुसार जो भी राशनकार्ड धारत 6 महीने से ज्यादा समय तक राशनकार्ड का उपयोग नहीं करता है उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं राशन कार्ड के नियमों को लेकर और क्या ताजा अपडेट है।

घर-घर जाकर होगी e-KYC

publive-image

आपको बता दें केंद्र सरकार (Rashan Card New Rules Update) द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों ने छह महीने से राशन नहीं लिया है उनके राशन कार्ड रद्द होंगे। केंद्र सरकारी ने 22 जुलाई को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) संशोधन आदेश, 2025 की अधिसूचित किया है। इसके तहत 6 महीने से राशन न लेने वालों के कार्ड निष्क्रिय कर दिए जाएंगे।

राशन कार्ड दोबारा ऐसे होंगे एक्टिव

आपको बता दें जिन लोगों के राशन कार्ड निष्क्रिय होंगे उनके लिए फिर 3 महीने में घर-घर जाकर जांच करके ईकेवाईसी से दोबारा पात्रता तय की जाएगी।

Advertisment

25 लाख से ज्यादा बन सकते हैं डुप्लीकेट कार्ड

जानकारी के अनुसार इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन न लेने वाले शामिल होंगे। वर्तमान में देश में 23 करोड़ सक्रिय राशन कार्ड हैं। हालांकि कितने राशन कार्ड रद्द होंगे, ये संख्या तो जांच के बाद स्पष्ट होगी।

हालांकि सूत्रों के अनुसार सभी राज्यों में 7% से 18% तक कार्ड रद्द होने की आशंका है। तो वहीं 25 लाख से ज्यादा कार्ड डुप्लीकेट बनने के आसार हैं।

राज्यों को सख्त निर्देश

इस मामले में केंद्र ने सभी राज्यों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने और लागू कराने के लिए कहा है। अधिकारियों की मानें तो इस कवायद का उद्देश्य अपात्रों को बाहर करना है। आपको बता दें कि वर्ष 2024 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिजिटलीकरण में 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए थे। वर्तमान में इसके तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिल रहा है।

Advertisment

बिहार में विवाद का बन सकता है कारण

ऐसा माना जा रहा है कि बिहार (Bihar Election) में मतदाता सूची विशेष पुनर्निरीक्षण अभियान पर सियासी भूचाल के बीच केंद्र सरकार का ये राशन कार्ड से जुड़ा आदेश नया विवाद का कारण बन सकता है। बिहार राज्य में 8.71 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं। तो वहीं बिहार के कई सांसदों ने इस आदेश की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं। उनका मत है कि विपक्ष मतदाता सूची की तरह इस फैसले को भी लोगों के राशन कार्ड रद्द करने के तौर पर प्रचारित कर सकता है। जो आगे चलकर विवाद का कारण बन सकता है।

हर पांच साल में होगी पात्रता सूची की जांच

[caption id="attachment_864228" align="alignnone" width="1280"]Rashan Card News Rashan Card News[/caption]

उपभोक्ता तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो राशन कार्ड की पात्रता सूची की जांच हर 5 साल में होगी।

Advertisment

राशन कार्ड में दर्ज 5 साल से छोटे बच्चों का आधार नंबर भी लगाना अनिवार्य होगा।

5 साल पूरे होने पर उसका केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।

जांच में दोहरी एंट्री वालों के कार्ड 3 माह के लिए निलंबित कर केवाईसी की जाएगी।

ताजा अपडेट में नया राशन कार्ड 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर ही बनाया जाएगा।

राज्य पोर्टल पर प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।

ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन? 

अगर आप भारतीय नागरिक हैं और अब तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप इसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं। सरकार ने राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को पहले से आसान बना दिया है। घर बैठे आसान तरीके से राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

 कौन कर सकता है ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन?

Rashan Card Online Application Process

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।

  • आवेदन घर का मुखिया अपने नाम से कर सकता है।

  • उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

  • जिस व्यक्ति के पास पहले से राशन कार्ड नहीं है, वही इसके लिए आवेदन कर सकता है।

  • कोई भी भारतीय नागरिक, चाहे वह किसी भी राज्य का निवासी हो, ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

 राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

[caption id="attachment_864274" align="alignnone" width="919"]Rashan Card ke Liye Jaruri Document Rashan Card ke Liye Jaruri Document[/caption]

  • आय प्रमाण पत्र

  • पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड)

  • निवास प्रमाण पत्र

  • विवाह प्रमाण पत्र (अगर शादीशुदा हैं)

  • एलपीजी गैस कनेक्शन की जानकारी

  • ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

 ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  2. वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य को सिलेक्ट करें।

  3. फिर “Apply for Ration Card” या “ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प पर क्लिक करें।

  4. अब जो फॉर्म खुलेगा, उसमें जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत की जानकारी भरें।

  5. अपनी वार्षिक आय के अनुसार राशन कार्ड का प्रकार (APL, BPL आदि) चुनें।

  6. अब अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और विवरण दर्ज करें।

  7. आखिर में फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

राशन कार्ड एप्लिकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, तो आपको एक रसीद या एप्लिकेशन नंबर मिला होगा। अब इसका स्टेटस ऐसे चेक करें:

  1. खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  2. "Ration Card Status" या "आवेदन की स्थिति देखें" विकल्प पर क्लिक करें।

  3. अब अपनी रसीद नंबर या जरूरी जानकारी भरें।

  4. इसके बाद आपको आपके राशन कार्ड की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

क्यों ज़रूरी है राशन कार्ड

राशन कार्ड बनवाने से आपको सरकारी योजनाओं का लाभ, सस्ता राशन, और पहचान पत्र के रूप में एक जरूरी दस्तावेज भी मिल जाता है। इसलिए जिनके पास अब तक राशन कार्ड नहीं है, वे जल्द से जल्द आवेदन करें।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों ने मचाई खलबली, 1 लाख के पार पंहुचे रेट, चांदी भी तोड़ रही सारे रिकार्ड

Ration Card utility hindi news Rashan Card New Rules 2025 Government changed ration card ke naye niyam central govt orders about rashan card rashan card full detail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें