Advertisment

भोपाल में BGI Timelaps का धमाल: युवाओं के सिर चढ़कर बोला Rapper Divine और DJ Julia के‌ इलेक्ट्रिफाइंग परफार्मेंस का जादू

Divine Concert: भोपाल में म्यूजिक लवर्स के लिए 18 अक्टूबर की शाम शानदार रही। रैपर डिवाइन और डीजे जूलिया ब्लिस का शानदार कॉन्सर्ट हुआ।

author-image
Ujjwal Rai
julia bliss concert in bhopal

Rapper Divine Concert: भोपाल में म्यूजिक लवर्स के लिए 18 अक्टूबर की शाम शानदार रही। शुक्रवार को बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में रैपर डिवाइन और डीजे जूलिया ब्लिस का शानदार कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में डिवाइन के फैंस मौजूद रहे।

Advertisment

ये इवेंट स्टूडेंट्स और डिवाइन के फैंस के लिए यादगार रहने वाला है। इसके अलावा ‘रैप फेस ऑफ’ कॉन्सर्ट को एंजॉय भी लोगों ने खूब इंजॉय किया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847329134357217530

BGI टाइम लैप्स में डिवाइन और DJ जूलिया के रैप फेस ऑफ में यूथ जमकर झूमे। आपको बता दें इसी तरह आज (19 अक्टूबर) की शाम इंदौर में यादगार रहने वाली है। दरअसल, आज इंदौर में डिवाइन और जूलिया का कॉन्सर्ट होने वाला है।

publive-image

स्टंट से शुरू हुआ शो

publive-image

बंसल ग्रुप इंस्टीट्यूट्स में डिवाइन और जूलिया के कॉन्सर्ट की शुरुआत स्टंट शो से हुई। इसमें बाइकर्स ने शानदार स्टंट दिखाए। इसके बाद स्केटबोर्ड एडवेंचर शो और स्ट्रीट डांस शोकेस हुआ।

Advertisment

ब्लिस के DJ पर झूमे लोग

DJ जूलिया ब्लिस का कॉन्सर्ट करीब 08:30 बजे शुरू हुआ। इससे पहले शानदार म्यूजिक और डिवाइन-जूलिया की जुगलबंदी ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

divine concert

डिवाइन ने गाए ये सॉन्ग

रैपर डिवाइन का कॉन्सर्ट करीब 09:30 बजे शुरू हुआ। इसमें उन्होंने अपने कई मशहूर गाने गाए। उन्होंने 'अपना टाइम आएगा', 'मिर्ची-मिर्ची', 'बाजीगर', 'मनाली-मनाली' रैप सॉन्ग गाए।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/bgi-web-.mp4

ये भी पढ़ें...भोपाल में म्यूजिक कॉन्सर्ट: बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में डिवाइन के रैप पर झूमा यूथ, DJ जूलिया ब्लिस के साथ रैप फेस ऑफ

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें