
Rapper Divine Concert: भोपाल में म्यूजिक लवर्स के लिए 18 अक्टूबर की शाम शानदार रही। शुक्रवार को बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में रैपर डिवाइन और डीजे जूलिया ब्लिस का शानदार कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में डिवाइन के फैंस मौजूद रहे।
ये इवेंट स्टूडेंट्स और डिवाइन के फैंस के लिए यादगार रहने वाला है। इसके अलावा ‘रैप फेस ऑफ’ कॉन्सर्ट को एंजॉय भी लोगों ने खूब इंजॉय किया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847329134357217530
BGI टाइम लैप्स में डिवाइन और DJ जूलिया के रैप फेस ऑफ में यूथ जमकर झूमे। आपको बता दें इसी तरह आज (19 अक्टूबर) की शाम इंदौर में यादगार रहने वाली है। दरअसल, आज इंदौर में डिवाइन और जूलिया का कॉन्सर्ट होने वाला है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RfOPwFnu-01_DSC00993_ed_optimized_2000-300x200.jpg)
स्टंट से शुरू हुआ शो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TL6MkEO5-bgi-stunt-news-1024x684-1-300x200.jpg)
बंसल ग्रुप इंस्टीट्यूट्स में डिवाइन और जूलिया के कॉन्सर्ट की शुरुआत स्टंट शो से हुई। इसमें बाइकर्स ने शानदार स्टंट दिखाए। इसके बाद स्केटबोर्ड एडवेंचर शो और स्ट्रीट डांस शोकेस हुआ।
ब्लिस के DJ पर झूमे लोग
DJ जूलिया ब्लिस का कॉन्सर्ट करीब 08:30 बजे शुरू हुआ। इससे पहले शानदार म्यूजिक और डिवाइन-जूलिया की जुगलबंदी ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/divine-concert-1.webp)
डिवाइन ने गाए ये सॉन्ग
रैपर डिवाइन का कॉन्सर्ट करीब 09:30 बजे शुरू हुआ। इसमें उन्होंने अपने कई मशहूर गाने गाए। उन्होंने 'अपना टाइम आएगा', 'मिर्ची-मिर्ची', 'बाजीगर', 'मनाली-मनाली' रैप सॉन्ग गाए।
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/bgi-web-.mp4
ये भी पढ़ें...भोपाल में म्यूजिक कॉन्सर्ट: बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में डिवाइन के रैप पर झूमा यूथ, DJ जूलिया ब्लिस के साथ रैप फेस ऑफ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें