Advertisment

अधिकारी-बीजेपी जिलाध्‍यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप: सारंगढ़ में पीड़िता ने FIR दर्ज कराने की मांग, नेता बोले झूठे आरोप

Bilaigarh-Sarangarh News: अधिकारी-बीजेपी जिलाध्‍यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, सारंगढ़ में पीड़िता ने FIR दर्ज कराने की मांग, नेता बोले झूठे आरोप

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaigarh-Sarangarh News

Bilaigarh-Sarangarh News

रिपोर्ट: करन साहू, बिलाईगढ़

Bilaigarh-Sarangarh News: बिलाईगढ़ समेत सारंगढ़ जिले में दुष्कर्म की घटना अब सियासी रूप ले रही है। इस मामले में नेता ही नहीं अफसरों पर भी दुष्‍कर्म का आरोप है। इसको लेकर पीड़ित महिला  महिला ने कलेक्‍ट्रेट में धरना देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।  इधर जिन पर आरोप लगे हैं, उन्‍होंने झूठे आरोपी की बात कही है।

Advertisment

इस खबर की चर्चा लोगों के जुबां में बुधवार से होने लगी जब पीड़ित महिला ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट (Bilaigarh-Sarangarh News) में धरना प्रदर्शन किया।  साथ ही दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इसके बाद खबर आग की तरह फैल गई।

क्योंकि दुष्कर्म का आरोप जिन लोगों पर लगा है वह कोई आम लोग नहीं है। जिन लोगों पर पीड़िता ने आरोप लगाया है उसमें सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान, बलौदा बाजार से माखन सिंह कवर, बिलाईगढ़ जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान का नाम शामिल हैं।

यह षड्यंत्र तो नहीं रचा जा रहा?

Nitish Banjare, City President

बिलाईगढ़ (Bilaigarh-Sarangarh News) क्षेत्र में जब यह खबर लोगों तक पहुंची तब यह चर्चा जोरों से चल रही है कि दुष्कर्म का यह आरोप गलत हो सकता है। लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते। क्षेत्र में ऐसा चर्चा का विषय है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रहे गोपी टंडन और बिलाईगढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत सचिव के पद पर पदस्थ प्रदीप यादव ने मिलकर इस षड्यंत्र को रचा है।

Advertisment

उन पर कार्यवाही करने वाले अधिकारियों तथा कार्यवाही के लिए दबाव बनाने वाले नेता सुभाष जालान के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा है ।

जांच के बाद ही चल सकेगा पता

बता दें की जानकारी यह भी निकल कर सामने आई है कि सचिव प्रदीप यादव का स्थानांतरण अन्यत्र जिला हो गया है जिसका अनुमोदन जनपद पंचायत सीईओ (Bilaigarh-Sarangarh News) प्रतीक प्रधान के द्वारा किया गया है। इसी के कारण उनका नाम दुष्कर्म के मामले में शामिल किया गया है, लेकिन जो सच्चाई है पुलिस के जांच के बाद ही निकलकर सामने आएगी।

इस क्षेत्र में कई बार हो चुकी है झूठे दुष्कर्म की रिपोर्ट

वहीं क्षेत्र के जानकारों ने बताया कि सरसीवा क्षेत्र में कई बार दुष्कर्म (Bilaigarh-Sarangarh News) का झूठा आरोप अधिकारियों पर लगाया जा चुका है।  जबकि एफआईआर दर्ज होने के बाद न्यायालय में समझौता इस प्रकार के मामलों में कर लिया गया है।

Advertisment

इसलिए इस क्षेत्र में अधिकारी कार्य करने से भी घबराते हैं और खुलकर काम नहीं कर पा रहे हैं। अभी करीब 6 माह पहले भी जनपद पंचायत में कार्यरत दो तकनीकी सहायकों के ऊपर एक महिला के द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था बाद में जानकारी आया कि इस मामले में समझौता कर लिया गया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दिया अपना बयान

[caption id="attachment_687068" align="alignnone" width="781"]Bilaigarh Sarangarh Newsदुष्कर्म के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग[/caption]

इस दुष्कर्म के आरोप लगाने वाले पीड़िता (Bilaigarh-Sarangarh News) की मां आज सरसीवा थाने पहुंची और पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी को गोपी टंडन और प्रदीप यादव के द्वारा अपनी नौकरी बचाने के लिए गुमराह किया जा रहा है और जैसा बन रहा है वैसा काम करवा रहे हैं।

Advertisment

जबकि मेरी बेटी पढ़ी-लिखी नहीं है। हालांकि इस दुष्कर्म के आरोप पर पीड़िता की मां ने कहा कि इस घटना की सच्चाई मुझे नहीं पता। वहीं उन्‍होंने कहा कि इस पूरे मामले में गोपी टंडन और प्रदीप यादव का ही हाथ है।

नगर अध्यक्ष ने भी दिया थाने में आवेदन

आज गुरुवार को सरसीवा थाने पहुंचकर कांग्रेस (Bilaigarh-Sarangarh News) के नेता एवं नगर पंचायत सरसीवा के अध्यक्ष नीतीश बंजारे ने पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मेरा दूर-दूर से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले की जानकारी मुझे जनपद सीईओ के फोन आने के बाद पता चला।

मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। कई लोग इस मामले में मेरी संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुझे टारगेट कर रहे हैं और मुझे भी दुष्कर्म के आरोप में फसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। इसलिए मैं अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने आया हूं और आवेदन दे रहा हूं।

दुष्‍कर्म का आरोप झूठा है: जनपद पंचायत सीईओ

इस पूरे मामले में बिलाईगढ़ (Bilaigarh-Sarangarh News) जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान ने कहा कि जो भी आरोप लगे हैं। सभी झूठे आरोप है, जिस महिला के द्वारा यह आरोप लगाया गया है, उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। न वह पंचायत विभाग के कर्मचारी हैं, न ही जनपद पंचायत के कोई कर्मचारी है। न आज तक मैं उक्त महिला को कभी देखा है न उनके पति से मिला और कभी देखा है।

महिला ने घटना दिनांक का जिक्र किया है। उन्‍होंने कहा कि उस दिन मैं सुबह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बाद पुराना पदस्थापना स्थान देवभोग निकल गया था। क्योंकि उस दिन शुक्रवार था इसलिए मैं शनिवार और रविवार को छुरा और उड़ीसा राज्य के कई स्थान में अपने काम में व्यस्त था।

मैं बिलाईगढ़ क्षेत्र में था ही नहीं । यह जो आरोप है बे बुनियाद हैं झूठा है और झूठा आरोप का सहारा लेकर मेरे छवि और मान मर्यादा पर प्रश्न चिन्ह उठाया जा रहा है। जो कि गलत है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ की महतारियों के लिए खुशखबरी: 70 लाख महिलाओं को दिवाली का तोहफा देंगी राष्‍ट्रपति, इस योजना का मिलेगा पैसा

दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

भारतीय जनता पार्टी (Bilaigarh-Sarangarh News) के नेताओं के द्वारा गुरुवार को सरसीवा थाने पहुंचकर गोपी टंडन और प्रदीप देवांगन के ऊपर जान से मारने की धमकी देने तथा दुष्कर्म करने में फंसा देने का धमकी देने का आरोप लगाया हैा साथ ही कार्यवाही करने की मांग की है। जबकि इससे पहले बुधवार को गोपी टंडन ने भाजपा नेता सोमेश बंजारे तथा अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया था।

कुछ कहने को तैयार नहीं पुलिस अफसर

पीड़िता के दुष्कर्म (Bilaigarh-Sarangarh News) के आरोप के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गया है। इस पूरे मामले में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा समेत अन्य आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि मौखिक रूप से उनके द्वारा जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अब यह पूरा मामला क्या है जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महतारी वंदन की 9वीं किस्त करेंगी जारी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news BJP District President bilaigarh news Sarangarh News Rape victim staged protest Bilaigarh-Sarangarh accused officer Bilaigarh-Sarangarh News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें