कोटा। राजस्थान के बूंदी जिले में 23 वर्षीय एक मजूदर द्वारा किशोरी का अपहरण कर चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बूंदी जिले के एक कस्बे के एक घर में किशोरी को चार दिन तक बंधक बनाकर रखा और घर की चौकीदारी उसका साथी करता था।
उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने पीड़िता को बुधवार को बचाया और पुलिस में बयान दर्ज कराने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।