मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक इलाके में कथित तौर पर दो व्यक्तियों ने 20 साल की एक युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवती एक छात्रा है और मंगलवार को जब वह स्कूल से लौट रही थी तब उसे अगवा कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि, आरोपियों को युवती को पास के एक स्थान पर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी फरार हैं और उनके विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच की गई है। युवती के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, जब वह स्कूल से लौट रही थी तो आरोपियों ने उसे कार में लिफ्ट दी। पुलिस ने कहा कि बाद में पीड़िता ने माता पिता को आप बीती सुनाई।