जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चार वर्षीय बालिका से कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले में चार वर्षीय बालिका से कथित बलात्कार के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की मां ने 14 अगस्त को थाने में बच्ची से बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। बच्ची की मां ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया था कि बच्ची जब सो रही थी तभी आरोपी युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की और सोमवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।