/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ujjain-News-2024-09-24T173909.201.jpg)
Rape Case In MP: मध्य प्रदेश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में ही प्रदेश के अलग अलग स्थानों से 2 दर्जन से ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं। एमपी में बढ़ते रेप केस को लेकर जबलपुर में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा प्रदेश में '24 घंटे में 6 रेप के मामले सामने आए हैं। आखिर मध्यप्रदेश रेप की राजधानी कैसे बन गया?' उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से रेप के मामलों के लेकर भी सवाल पूछे।
जीतू बोले -'जागो मोहन भैया, आप गृहमंत्री भी हो।
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की अलोकतांत्रिक सरकार और व्यवस्था लोगों को तकलीफ देने और करप्शन में लगी हुई है। केवल नेताओं की खरीद-फरोख्त कर रही है जनता को लूट रही है। आखिर मध्यप्रदेश रेप की राजधानी कैसे बन गया?' शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जागो मोहन भैया, आप प्रदेश के गृहमंत्री भी हो।'
यह भी पढ़ें: Durg CG Crime: वार्ड बॉय; पुलिसकर्मी से मारपीट और सरकारी अस्पताल में की तोड़फोड़, बीजेपी नेता समेत 3 आरोपी अरेस्ट
जीतू पटवारी और उमंग सिंघार बैरिकैड पर चढ़े
जीतू पटवारी जबलपुर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शहर के सिविक सेंटर पार्क में जनसभा के बाद कांग्रेस नेताओं का प्लान नगर निगम ऑफिस का घेराव का था। दो हजार से ज्यादा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सिविक सेंटर पहुंचे। कार्यकर्ताओं की रैली को देखकर निगम ऑफिस से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए। जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक आरिफ मसूद बैरिकेड पर चढ़ गए। आधे घंटे बाद एडीएम को ज्ञापन देकर कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म किया।
यह भी पढ़ें: MP में 15 IPS Transfer: एडीजी जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त संगठन, संजय अग्रवाल डीसीपी जोन 2 नियुक्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें