Asaram Bapu Convicted : अपनी शिष्या के रेप केस के मामले में कोर्ट ने आसाराम बापू को दोषी करार दे दिया है। आसाराम को दस साल पहले अगस्त 2013 में इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें जोधपुर जेल में बंद कर दिया था। गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) की कोर्ट ने महिला अनुयायी से रेप के मामले में सोमवार को आसाराम बापू को दोषी करार दिया है। 2013 में सूरत की दो बहनों से रेप (Rape) के मामले में गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दे दिया है।
इस केस में आसाराम के साथ-साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों- ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को आरोपी बनाया था। आसाराम के आलावा सभी को इस केस में गांधीनगर कोर्ट बरी कर चूका था। आसाराम बापू पिछले 10 साल से जोधपुर जेल में बंद है। उन पर गांधीनगर कोर्ट को अब मंगलवार को सजा सुनना है। 2013 में सूरत की दो बहनों ने नारायण साईं और उसके पिता आसाराम के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। छोटी बहन ने शिकायत में कहा था कि नारायण साईं ने 2002 से 2005 के बीच उसके साथ बार-बार रेप किया।