हाइलाइट्स
-
गलत काम करने के लिए सोशल साइट्स पर की दोस्ती
-
आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद किया ब्लैकमेल
-
छात्रा को बुलाकर जबरदस्ती किया दुष्कर्म
Gwalior Crime News: ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक ने 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि आगरा से ग्वालियर आए आरोपी ने 17 साल की छात्रा को मिलने के बहाने छत्री पार्क बुलाया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
छात्रा के आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद आरोपी उसको परेशान कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Gwalior Crime News) दर्ज किया है। मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है।
ग्वालियर में 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक पर रेप का आरोप | Gwalior News
.#gwalior #MPNews #MadhyaPradeshNews #raped #INSTAGRAM #friendship #Students pic.twitter.com/2NoFRV5zfx— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 7, 2024
आपको बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम 4 अक्टूबर 2023 का है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर आगरा निवासी सतेंद्र से हुई थी। दोनों में पहले रोज बातें होने लगीं थी।
इसी बीच अगस्त में आरोपी छात्रा से मिलने ग्वालियर आया था। दोनों ने छत्री परिसर में मुलाकात की थी। 4 अक्टूबर को आरोपी ने छात्रा को दोबारा छत्री पार्क बुलाया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
इसी दौरान आरोपी ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो के साथ उसके इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड ले लिया था। आरोपी छात्रा को डराने लगा कि अगर किसी को बताया तो वो उसे खत्म कर देगा।
परिजन इन बातों पर रखें नजर
बच्चे मोबाइल चलाते समय क्या कंटेंट देख रहे हैं। अभिभावक इसे चेक जरूर करें। बच्चों को अकेले में मोबाइल न चलाने दें। गलत कंटेंट की वेबसाइट ब्लॉक करके रखें। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।
फर्जी आइडी बनाकर भी की जाती हैं वारदातें
अगर आपका बच्चा इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताता है, तो सतर्क हो जाएं। साइबर क्राइम विंग ने ऐसा मामला (Gwalior Crime News) ट्रेस किया है, जो आपकी बंद आंखें खोल देगा। इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट देखने वाले 19 साल के छात्र ने अपनी चचेरी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली।
उस फर्जी आईडी से चचेरी बहन सहित कई लोगों को अश्लील वीडियो भेजे। इसके साथ ही चचेरी बहन से अश्लील चैट भी की। खुद की आईडी पर इस तरह का कंटेंट देखकर युवती बुरी तरह घबरा गई। इसके बाद थाने पहुंची और पूरी कहानी क्राइम ब्रांच को बताई।