Advertisment

Ranvir Shorey: मैं कभी भी हर फिल्म में खुद को दोहराने वाला नायक नहीं बनना चाहता था- रणवीर

Ranvir Shorey: मैं कभी भी हर फिल्म में खुद को दोहराने वाला नायक नहीं बनना चाहता था- रणवीर Ranvir Shorey: I never wanted to be a repeating hero in every film

author-image
Bansal News
Ranvir Shorey: मैं कभी भी हर फिल्म में खुद को दोहराने वाला नायक नहीं बनना चाहता था- रणवीर

मुंबई। अभिनेता रणवीर शौरी का कहना है कि वह एक ऐसे खेल में हैं जहां अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग किरदार निभाना होता है। अभिनेता ‘लक्ष्य’, ‘भेजा फ्राय’, ‘खोसला का घोंसला’ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह डिजिटल मंचों पर रिलीज होने वाली फिल्मों और शो में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं अदा करके खुश हैं। ऑनलाइन मंचों पर मौजूद उनके कुछ काम में ‘मेट्रो पार्क’, ‘सन फ्लावर’, ‘रंगबाज’, ‘कड़क’ और ‘लूटकेस’ शामिल है।

Advertisment

शौरी ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं कभी हीरो या वैसा नायक नहीं बनना चाहता था, जो हर फिल्म में एक जैसा ही काम करे। मैं अलग-अलग भूमिकाएं करना चाहता हूं और अलग-अलग परिस्थितियों में अलग होना चाहता हूं। यही मेरा खेल है और यही मेरी चुनौती है।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘ मेरे जैसे लोगों के लिए ऑनलाइन मंच आशीर्वाद की तरह है क्योंकि अलग-अलग तरह की कहानियां और किरदार पेश किए जा रहे हैं और यही तो हर कोई चाहता है। मैं खुश हूं। मैं जो चाहता हूं, वैसा ही करियर बनाना चाहता हूं और जब मैं मरूं तो लोग यह देख सकेंगे कि मैं क्या हासिल करना चाहता था।’’ ओटीटी मंच पर शौरी का अगला काम ‘टब्बर’ है, जिसका निर्देशन अजीतपाल सिंह ने किया है।

entertainment bollywood entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news ranvir shorey actor ranvir shorey Dueeshra 2021 ranvir shoerey on nehru Ranvir Shorey Divorce Ranvir Shorey Interview Ranvir Shorey New Film Ranvir Shorey on dussehra Ranvir Shorey Son ranvir shorey twitter Ranvir Shorey Wife दशहरा स्पेलश रणवीर शौरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें