/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-285-2.jpg)
जल्द आएगी डॉन 3
आपको बताते चले कि, 'डॉन' फ्रेंचाइजी की खबर आने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। पिछले दिनों ही निर्माता रितेश सिधवानी ने पुष्टि की थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। बता दें कि, इस फ्रेंचाइजी के लिए शाहरूख खान ने आगे फिल्म करने से मना कर दिया था, जिसके बाद से मेकर्स भरोसेमंद चेहरे की तलाश में थे। अब उनकी तलाश रणवीर सिंह पर आकर खत्म हो गई है। बता दें कि, एक्टर की घोषणा जल्द ही वीडियो जारी कर की जाएगी।
इन फिल्मों में रणवीर लुक बना डॉन
आपको बताते चले कि, रणवीर सिंह डॉन जैसी भूमिकाओं वाली फिल्मों मे पहले नजर आ चुकी है जिसमें रणवीर सिंह पहले भी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ 'गली बॉय' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्में कर चुके हैं। ऐसे में मेकर्स ने 'डॉन 3' की जिम्मेदारी दी है। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है। बता दें कि मेकर्स ने रणवीर के साथ अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट कर लिया है, जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें