Advertisment

Ranveer Singh Photoshoot: तस्वीर बवाल के बाद रणवीर का ताजा बयान, कहा- मेरी तस्वीरों के साथ हुई छेड़छाड़...

यंग एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के तस्वीरों वाला बवाल जहां पर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्टर का ताजा बयान सच्चाई के तौर पर सामने आया है।

author-image
Bansal News
Ranveer Singh Photoshoot: तस्वीर बवाल के बाद रणवीर का ताजा बयान, कहा- मेरी तस्वीरों के साथ हुई छेड़छाड़...

Ranveer Singh Photoshoot Case: बॉलीवुड के स्टार यंग एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के तस्वीरों वाला बवाल जहां पर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्टर का ताजा बयान सच्चाई के तौर पर सामने आया है। जहां पर उन्होंने कहा कि, मेरी तस्वीरों को मोर्फ किया गया है।

Advertisment

जानें क्या बोले रणवीर

यहां पर अपने ऊपर उड़ रही आलोचनाओं को लेकर एक्टर रणवीर ने बयान दर्ज करते हुए कहा कि, जितने भी फ़ोटोज़ हैं उसने से एक फ़ोटो को किसी ने मोर्फ किया है. रणवीर ने कहा है कि वो उस तरह से शूट नहीं किया गया था जैसा दिखाया जा रहा है. रणवीर सिंह का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है, अब वह इसे वेरिफाई कर रही है। जिसमें बताते चलें कि, उनसे कई सवाल पूछे थे जिसमें न्यूड फोटोशूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था, कब और कहा कराया हुआ फोटोशूट, इस तरह के शूट से लोगो की भवना आहत हो सकती है इसकी जानकारी आपको थी क्या। इन सवालों का रणवीर ने जवाब दिया है।

क्या था पूरा मामला

आपको पूरे मामले की जानकारी देते चले तो, कुछ समय पहले बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था. उनकी ये फोटोज सामने आते ही वायरल हो गई थीं. रणवीर ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया था. उनके इस फोटोशूट को कुछ लोगों ने पसंद किया था तो कई ने इस पर आपत्ति जताई थी। वही पर इस मामले को लेकर एक्टर पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी ।

Ranveer Singh photoshoot controversry ranveer singh photoshoot controversy रणवीर सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें