Ranveer Shorey: रणवीर शौरी का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अभिनेता ने खुद को किया क्वारंटीन

मुंबई। (भाषा) अभिनेता रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वह फिलहाल पृथक-वास में हैं। अभिनेता ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। पृथक-वास में हूं।’’ 2020 में शौरी ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘लूटकेस’, ‘कड़क’ और ‘हाई’ जैसी फिल्मों और सीरिज (Ranveer Shorey) में नजर आए हैं।
I have tested positive for #COVID19. Symptoms are mild. Am quarantining.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 17, 2021
मंगलवार को मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि सरकार ‘दूसरे लॉकडाउन’ के बारे में सोच सकती है।