Ranbir Kapoor: वैसे तो एक्टर रणबीर कपूर बड़े ही शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है। लेकिन जब बात लोगों के दिल से जुड़ने की होती है तो वह जॉन अब्राहम, सलमान खान की तरह थोड़े पीछे है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर एक फैन का फोन फेंकते हुए नजर दिखाई पड़ रहे है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का 16 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। वीडियो में रणबीर कपूर एक फैन का फोन फेंकते हुए नजर आ रहे है जो उनके साथ सेल्फी ले रहा था। वीडियो में रणबीर मुस्कुराते हुए और प्रशंसक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है जिसके हाथ में एक मोबाइल फोन है। शख्स कई बार परफेक्ट सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं। इससे रणबीर कपूर को गुस्सा आता है जो उस आदमी का फोन मांगता है और उसे दूर फेंक देता है। प्रशंसक को अभिनेता से गिड़गिड़ाते हुए सुना जा सकता है, लेकिन वह वहां से चला जाता है।
Celebrities should think twice before acting on impulse like #Ranbirkapoor did today. pic.twitter.com/lxrh0apfwj
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 27, 2023
वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर हैशटैग ‘#RanbirKapoor’ ट्रेंड कर रहा है। लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- दारू के नशे में यही सब होता है। वहीं एक अन्य ने लिखा- क्या वाहियात इंसान है ये..इतना परेशान करने वाला। जबकि एक ने लिखा- मूवी आ रही है ना तो बस एक पीआर स्टंट है ये।वहीं कपूर के बचाव में कुछ लोगों का कहना है कि ये एक एड शूट था, इसे गलत ना समझा जाए।
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे, जो 8 मार्च 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि 40 साल के एक्टर ‘एनिमल’ का भी हिस्सा हैं जिसमें बॉबी देओल का भी खास रोल है। इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की योजना है।