Ranu Sahu: निलंबित आईएएस रानू साहू की परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं। हाल ही में हाईकोर्ट ने उन्हें एक और झटका दिया है, क्योंकि उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है।
रानू साहू (Ranu Sahu) वर्तमान में कोल लेवी केस में जेल में हैं, और इससे पहले भी उनकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। यह निर्णय जस्टिस एन के व्यास की एकल बेंच ने दिया है।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर कस्टोडियल डेथ केस: झारखंड में मिली मृतक युवक की लापता पत्नी की लाश, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
डेढ़ साल से जेल में हैं रानू साहू
पिछले लगभग डेढ़ साल से रानू साहू जेल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन पर कोल घोटाले के सिलसिले में आरोप लगाया है कि निलंबित आईएएस रानू साहू ने कोरबा के कलेक्टर रहते हुए कोल लेवी मामले में संलिप्तता दिखाई थी। ईडी ने उन्हें 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था।
आयकर विभाग ने 2022 में मारा था छापा
कोल घोटाले के मामले में, आयकर विभाग ने 2022 में सबसे पहले रानू साहू के सरकारी निवास, उनके घर और कार्यालय पर छापा मारा था।
इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में रानू साहू से काफी समय तक पूछताछ की। अब, हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद, रानू साहू उच्च अदालत में अपील कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फर्जी अंकसूची पर नौकरी: डुप्लीकेट मार्कशीट से महिला ने पाई नौकरी, 8 साल की फरारी के बाद अब अरेस्ट
यह भी पढ़ें: BCCI का अगला सचिव कौन: जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने