Advertisment

5 साल बाद इस हाल में मिलीं रानू मंडल,घर में रेंग रहे कीड़े, हालात बेहद खराब

author-image
Bansal news

क्या आपको रानू मंडल याद हैं ? वही महिला, जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर... रातोंरात सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था! कभी स्टारडम के शिखर पर पहुंचीं रानू मंडल की हालत....आज इतनी खराब है कि देखने वालों की आंखें भर आती हैं... टूटा घर, न खाने को कुछ, न पहनने को कपड़े.... हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाने वाली और रियलिटी शोज में नजर आने वाली रानू मंडल आज गुमनामी और गरीबी में जी रही हैं....कहते हैं, शोहरत मिलना आसान है, लेकिन उसे संभालना सबसे मुश्किल, और रानू मंडल की कहानी इसका सच्चा सबूत है...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें