Advertisment

Ranji Trophy : एक सीजन गेप के बाद इस बार, दो चरण में खेली जायेगी रणजी ट्रॉफी : BCCI

Ranji Trophy : एक सीजन गेप के बाद इस बार, दो चरण में खेली जायेगी रणजी ट्रॉफी : BCCI Ranji Trophy: This time after a season gap, Ranji Trophy will be played in two phases: BCCI

author-image
Bansal News
Ranji Trophy : एक सीजन गेप के बाद इस बार, दो चरण में खेली जायेगी रणजी ट्रॉफी :  BCCI

नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जायेगी । पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था । समझा जाता है कि 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा । पहले इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था । शाह ने एक बयान में कहा ,‘‘ बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है । पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जायेंगे ।’’

Advertisment

रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जायेगी

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर रही है ।’’ शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है । उन्होंने कहा ,‘‘ रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं । यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिये सभी जरूरी उपाय किये जाये ।’’ इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है । इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जायेगी ।

cricket Cricket Hindi News BCCI cricket news bcci news Ranji Trophy jay shah BCCI secretary Jay Shah Indian Domestic Cricket Ranji Trophy 2022 Ranji Trophy tournament to be held in two phases Ranji Trophy two phases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें