Advertisment

रणजी ट्रॉफी: मोहम्मद शमी की दमदार गेंदबाजी के दम पर MP से जीता बंगाल, ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर क्या बोले कोच

Mohammed Shami Ranji Trophy: मोहम्मद शमी की दमदार गेंदबाजी के दम पर MP से जीता बंगाल, ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर क्या बोले कोच

author-image
BP Shrivastava
Mohammed Shami

Mohammed Shami Ranji Trophy: इंदौर में खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में शनिवार को बंगाल ने मध्यप्रदेश को 11 रन से हरा दिया। इस जीत में बंगाल टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए। इस जीत के बाद बंगाल टीम के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Ranji Trophy) के खेल की जमकर तारीख की। उन्होंने यहां तक कहा कि 34 वर्षीय गेंदबाज को भारतीय टीम में शायद जल्द ही वापसी करते देखा जा सकेगा।

Advertisment

जल्द टीम इंडिया में होगी शमी का वापसी

शुक्ला का यह बयान ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हफ्ते भर पहले आया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के चौथे और आखिरी दिन के निर्णायक पलों में बंगाल ने मेजबान मध्यप्रदेश पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने मीडिया से कहा, यह उनकी टीम के लिए 'करो या मरो' वाला रणजी मुकाबला था क्योंकि बारिश के कारण टीम के दो मैच बर्बाद हो गए थे।

काबिले तारीफ था शमी का प्रदर्शन

publive-image

शुक्ला ने कहा,'मैच के दौरान शमी (Mohammed Shami Ranji Trophy) का प्रदर्शन काबिले तारीफ था। सबको इंतजार है कि वह फिर से भारत के लिए कब से खेलेंगे और शायद उन्हें भारत के लिए जल्द ही खेलते देखा जा सकेगा।' शुक्ला ने कहा, रणजी मैच के दौरान उन्हें मैदान पर शमी जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दिए। बंगाल के कोच ने कहा, 'खेल के लिए शमी ने गजब का समर्पण दिखाया। उनके प्रदर्शन को देखकर यह पता नहीं चला कि वे एक साल बाद मैदान में खेल रहे हैं।'

एक साल से थे क्रिकेट से दूर

पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से चोट के कारण शमी (Mohammed Shami Ranji Trophy) क्रिकेट से दूर रहे। उन्हें टखने का ऑपरेशन कराना पड़ा था। इस दौरान शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे थे। शमी ने करीब एक साल बाद सीधे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में इंदौर में एमपी के खिलाफ वापसी की।
इस मैच में शमी (Mohammed Shami Ranji Trophy) ने मध्यप्रदेश की दोनों पारियों में कुल 43.2 ओवर फेंककर 156 रन दिए और सात विकेट झटके हैं। जिससे मेजबान मध्यप्रदेश टीम पर बंगाल की जीत की राह आसान हुई।

Advertisment

मध्य प्रदेश के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन

शमी (Mohammed Shami Ranji Trophy) ने मध्यप्रदेश की पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने मध्यप्रदेश की दूसरी पारी में 24.2 ओवर फेंके और 102 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शमी ने बंगाल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान 36 गेंदों पर 37 रन भी बनाए।

ये भी पढ़ें:  आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के ये 7 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, इनमें पूर्व मंत्री का बेटा भी

 बंगाल vs एमपी रणजी ट्रॉफी मैच इंदौर स्कोर

  • बंगाल: पहली पारी 228 रन, दूसरी पारी 276 रन
  • मध्यप्रदेश: पहली पारी 167 रन, दूसरी पारी 326 रन  (ऑलआउट)
  • रिजल्ट: बंगाल 11 रन से जीता
Advertisment

ये भी पढ़ें: सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप फाइनल 2024: ओडिशा नया चैंपियन बना, हरियाणा को 5-1 ये हराया, यूपी को तीसरा स्थान

sports news Ranji Trophy Mohammed Shami MP Vs Bengal Ranji Trophy Match indore Ranji Trophy match Bengal win 11 run
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें