Advertisment

Ranji Trophy 2024: क्वार्टर फाइनल में  MP ने आंध्रा को 4 रन से हराया, सेमिफाइनल में जगह की पक्की

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में एमपी ने आंध्रा को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है.

author-image
Rohit Sahu
Ranji Trophy 2024: क्वार्टर फाइनल में  MP ने आंध्रा को 4 रन से हराया, सेमिफाइनल में जगह की पक्की

   हाइलाइट्स

  • रणजी ट्रॉफी में एमपी ने आंध्रा को 4 रन से हराया
  • क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा एमपी
  • एमपी ने तीन साल पहले जीता था रणजी का खिताब
Advertisment

Ranji Trophy 2024: इंदौर के होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में एमपी और आंध्रा के बीच सेमीफाइनल के लिए भिड़ंत हुई. एमपी की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

संबंधित खबर: Holkar Cricket stadium: इंदौर को छठवें साल भी नहीं मिली IPL की मेजबानी, होलकर स्टेडियम से क्यों नाराज हैं फ्रेंचाइजी?

   तमिलनाडु के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगा एमपी

एमपी की टीम अब सेमीफाइनल में कर्नाटक या विदर्भ की टीम से भिड़ेगी. वहीं  तमिलनाडु ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तमिलनाडु का मुकाबला मुंबई या बड़ोदा से होगा. 

Advertisment

   एमपी vs आंध्रा मैच इस तरह चला 

एमपी की कमान शुभम शर्मा के हाथ में है. कप्तान शुभम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने पहली पारी में 234 रन बनाए. आंध्रा की पहली पारी 172 रन पर सिमट गई. एमपी को 62 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में एमपी की टीम 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

   आंध्रा को मिला था 170 रनों का लक्ष्य

 आंध्रा की टीम को काफी आसान लक्ष्य मिला था. लेकिन दूसरी पारी में आंध्रा की टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. एक समय पर टीम का 161 पर 8 विकेट था. आंध्रा को जीत के लिए केवल 10 रन चाहिए थे. लेकिन अनुभव अग्रवाल की शानदार गेंदबाजी के आगे आंध्रा ने घुटने टेक दिए. दूसरी पारी में अनुभव अग्रवाल ने 6 विकेट निकाले. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

   2021-22 में मप्र ने जीता था रणजी 

मध्य प्रदेश ने आखिरी बार 2021-22 में रणजी का खिताब जीता था. एमपी के हेड कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में अब (Ranji Trophy 2024) में टीम को एकबार फिर खिताब की तलाश है. बता दें सेमीफाइनल मुकाबले 2 मार्च से शुरू होंगे.

Advertisment
ranji trophy 2024 MP Vs andhra Ranji 2024 Final Ranji final Ranji match in indore ranji trophy semifinal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें