भोपाल। देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति नए रूप में बनकर तैयार है। बंसल ग्रुप द्वारा पुनर्विकसित इस स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया है। वहीं लोकार्पण के बाद रानी कमलापती रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने हेतु रवाना हुए प्रथम यात्री का बंसल ग्रुप ने स्वागत किया और उनकी यात्रा सुखद रहे, इसी कामना के साथ वर्ल्ड क्लास “रानी कमलापती” रेलवे स्टेशन का सफर शुरू हुआ। बता दें कि इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज था। जिसे बदलकर गोंड रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया है। यहां स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा फील होगा। यह देश का पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर एक साथ करीब 2000 यात्रियों के बैठने की कैपिसिटी है। बैठने के पर्याप्त इंतजाम के साथ यहां मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन भी बनाया गया है। इस स्टेशन की बिल्डिंग एनवायरमेंट फ्रेंडली है। स्टेशन पर जल्द ही स्पा भी खुलेगा।
इन खूबियों से लैस है स्टेशन
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कई खूबियों और कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस स्टेशन पर सबवे बनाए गए हैं। एक भोपाल की तरफ जाता है भोपाल एंड सब-वे वहीं दूसरा इटारसी एंड साइड सब-वे, दोनों सब-वे में हाईटेक सिक्योरिटी और सेफ्टी सिस्टम लगाए गए हैं। इन सब-वे खास बात यह है कि इन सबवे में फ्रेश एयर के लिए एंड पर दो बड़े एजास्ट फेन लगाए गए हैं, जो अंदर की एयर को सक कर बाहर फेंकते हैं। यदि सबवे में किसी कारण से पानी आया तो उसे बाहर फेंकने के लिए भी अत्याधुनिक सिस्टम लगाया है। सब वे के नीचे 6-6 हजार लीटर के चार टैंक रखे गए हैं,इनमें सबवे के अंदर बनी नाली के जरिए पानी जमा होगा।जैसे इन टैंक में 75 फीसदी पानी भर जाएगा, इनमें लगे पंप ऑटोमैटिक ही ऑन हो जाएंगे और टैंक खाली हो जाएंगे।
सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।सबवे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए 24 घंटों मॉनिटरिंग की जाएगी। सबवे में हाईटेक फायर कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है।जहां आग लगने पर खुद व खुद फायर अलार्म ऑन हो जाएगा।