Rani Durgavati University Jabalpur: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी नेता को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजेंद्र कुशवाहा, जो कि यूनिवर्सिटी में शैक्षणेत्तर कर्मचारी और चौकीदार संघ के उपाध्यक्ष हैं। ने परीक्षा विभाग में कार्य करवाने के लिए एक छात्र से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
छात्रा से मांगी रिश्वत भाई ने की शिकायत
छात्रों से मार्कसीट निकलवाने के लिए दो हजार रुपए की मांग की थी, बाद में सौदा 1500 रुपए में तय हुआ। छात्रा के भाई यश सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की दोपहर को ये कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि परीक्षा विभाग में डिग्री पाने के लिए सिर्फ डेढ़ सौ से दो सौ रुपए लगते हैं, पर प्यून राजेंद्र के द्वारा एक सप्ताह से रोजाना बहन तनुजा सिंह से 2 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत तनुजा के भाई यश ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की थी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों के प्रभार में बदलाव: हिमांशु गुप्ता बने नए डीजी जेल, राजेश मिश्रा PHQ में बनाए गए OSD
जैसे ही कर्मचारी नेता ने पैसे लिए लोकायुक्त टीम ने धर लिया
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और छात्रा के भाई यश को रिश्वत के तौर पर 1500 रुपये देने के लिए कहा। जब यश ने प्यून राजेंद्र को पैसे देने लगा, तो उसे गार्डन में आने के लिए कहा गया। जैसे ही राजेंद्र ने पैसे लिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा की गिरफ्तारी की खबर फैलने पर हड़कंप मच गया। लोकायुक्त की टीम ने राजेंद्र को गिरफ्तार करके सर्किट हाउस ले गई, जहां आगे की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: बहराइच से सामने आया भेड़िए का वीडियो, जैसे ही बाइक देखी खेतों में भाग गया!