/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rani-Dullaiya-Smriti-Ayurved-P.G.-University.jpg)
भोपाल : रजत जयंती आडिटोरियम में मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा स्थापित पंडित उद्धवदास मेहता वैद्य शास्त्री आयुर्वेद सेवा सम्मान वर्ष 2020 से रानी दुल्लैया स्मृति आयुर्वेद पी.जी. महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल और साल 2024 के लिये आरोग्य भारती मध्यप्रदेश को महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल, राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे आयुष विभाग प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला, सोनाली पोंक्षे वायंगणकर आयुक्त आयुष मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पं. उद्धवदास मेहता वैद्यशास्त्री आयुर्वेद सेवा सम्मान पुरूस्कार राशि एक लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से संस्थापक हेमन्त सिंह चौहान एवं साल 2024 के लिये आरोग्य भारती के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुनील जोशी को सम्मानित किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-18-at-9.09.33-AM-745x559.jpeg)
महाविद्यालय परिवार एवं आरोग्य भारती के लिये अति गर्व का विषय है। कार्यकम में वैद्य गोपाल दास मेहता, डॉ. उमेश शुक्ला प्राचार्य शासकीय पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय, डॉ दीपक मेहता एवं आयुष विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे। संस्था के संस्थापक हेमनत सिंह चौहान ने उत्कृष्ट आयुर्वेद सम्मान के लिये मध्यप्रदेश के माननीय महामहिम राज्यपाल, मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग, पं. उद्धवदास मेहता ट्रस्ट भोपाल को धन्यवाद दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें