/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rangoli-designs.jpg)
Rangoli Designs for Diwali: दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर रंगोली (Rangoli Design) बनाने की एक खास परंपरा है. दिवाली के दिन घर में मां लक्ष्मी के आगमन के लिए मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है क्योंकि रंगोली समृद्धि और मंगलकामना का संकेत देती है और घरों से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है.
वास्तु के अनुसार रंगोली बनाने के नियम
ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए रंगोली बनाई जाती है. कहा जाता है जो भी अपने घर में रंगोली बनाता है उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. पर, कई बार रंगोली बनाते समय हम इसकी दिशा और आकार का ध्यान नही रखते. जिसकी वजह से दरवाजे से खुशियां लौट जाती है. इसलिए आप भी जानें क्या कहते हैं वास्तु के अनुसार रंगोली के नियम.
[caption id="" align="alignnone" width="805"]
Rangoli Designs[/caption]
घर में त्रिकोण रंगोली बनाने से जीवन में सुरक्षा और आत्मविश्वास का संचार होता है. ये रंगोली हमेशा दक्षिण-पुर्व दिशा में बनानी चाहिए.
गोलाकार रंगोली से जीवन में उपलब्धि हासिल होती है. इसे घर के पश्चिम दिशा में बनाना शुभ माना जाता है.
अगर अंडाकार रंगोली को पूर्व दिशा मे बनाएंगें तो विकास के नए रास्ते खुलते हैं.
उत्तरमुखी घरवालों को लाल, नारंगी और बैंगनी रंगों की रंगोली बनाने से दूर रहना चाहिए. इससे तरक्की में बाधा आती है.
दक्षिणमुखी घर वालों को नीला रंग और लहरिया आकार की रंगोली से दूर रहना चाहिए. इससे सुरक्षा में खतरा उत्पन्न होता है.
पश्चिम मुखी घर वाले यदि सुनहरे और सफेद रंग की रंगोली बनाएंगे तो उनके लिए ये काफी शुभ रहेगा. अगर आकार की बात करें तो गोलाकार या अंडाकार आकार इनकी रंगोली के लिए काफी शुभ माना जाता है.
स्वास्तिक, ओम या फिर श्री की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है. तो विशेषकर ये सब भी दिवाली के दिन लिखने का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें
Delhi Air Quality: दिवाली से पहले धुंआ-धुआं हुई राजधानी, इन इलाकों में इतनी दर्ज हुई वायु गुणवत्ता
Premium Tatkal: जानिए क्या होता है प्रीमियम तत्काल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल में क्या फर्क?
OnePlus Open: वनपल्स ओपन फोल्डेबल फोन हो गया है 5000 रुपये सस्ता, मिलेगा नो-कॉस्ट EMI का ऑफर
Places to Visit in Goa: ठंड में है गोवा घुमने का प्लान, तो ये जगह जाना न भूलें
Rangoli Designs for Diwali, Diwali 2023, Diwali Designs, दिवाली, वास्तु, रंगोली, घर, माता लक्ष्मी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें