Advertisment

आज का मु्द्दा: 'मैडम मंगाती है चिकन, मटन', मुंगेली DFO पर रेंजर का आरोप

छत्तीसगढ़ के मुंगेली से उठा एक मामला अब पूरे सूबे में अफसरशाही और सत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। ये चुनावों से पहले बीजेपी-कांग्रेस को...

author-image
Bansal News
आज का मु्द्दा: 'मैडम मंगाती है चिकन, मटन', मुंगेली DFO पर रेंजर का आरोप

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के मुंगेली से उठा एक मामला अब पूरे सूबे में अफसरशाही और सत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। ये चुनावों से पहले बीजेपी-कांग्रेस को भी सियासत गरमाने का मौका दे रहा है। क्या है ये पूरा मामला। जानिए

Advertisment

यह भी पढ़ें... Balaghat News: गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा, किए गए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

छत्तीसगढ़ में अफसरशाही किस तरह हावी है इसका हालिया मामला मुंगेली से सामने आया है, जहां DFO साहिबा समा फारुखी ने रेंजर से अंडा,चिकन और मटन के नाम पर, कभी बच्चों के खिलौनों के नाम पर 90 हजार रुपए का सामान बुलवाया तो मालिश के नाम पर रेंजर को करीब 12 हजार का चूना लगाया। ये आरोप मुंगेली वनमंडल में ही पदस्थ रेंजर ने ही लगाए है। DFO साहिबा से फेंकूराम लस्कार इतना परेशान हो गया कि पुलिस से शिकायत करनी पड़ी जिसपर DFO ने भी अपनी सफाई पेश की।

सूरजपुर से मैडम पटवारी का लोगों से मारपीट और पंखाजूर के डैम से लाखों लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को, लोग भूले भी नहीं थे और अब अफसरशाही का ये नया मामला।जाहिर है मामला अफसरशाही से जुड़ा है तो प्रदेश की सियासत भी मामले पर गरमाने लगी। कांग्रेस-बीजेपी ने एक दूसरे के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तंज कस दिया।

Advertisment

बात रमन सरकार की हो या मौजूदा कांग्रेस सरकार की, अफसरशाही को लेकर हर कार्यकाल में ये मुद्दे उठते हैं और महज सियासत गरमाने के काम आते हैं, लेकिन सवाल यही है कि प्रदेश की जनता पर अफसरशाही कब तक भारी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें... White House Facts: जानें क्या है अमेरिका के राष्ट्रपति आवास की रोचक जानकारी

AAJ KA MUDDA CG Elections 2023 आज का मु्द्दा मुंगेली DFO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें