Advertisment

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: रंगारेड्डी जिले में बस-ट्रक की टक्कर में 20 की मौत, 24 गंभीर रूप से घायल

Telangana Bus Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। मिर्जागुड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रक बस से टकराकर उस पर पलट गया, जिससे कई यात्री गिट्टी और रेत में दब गए।

author-image
Shaurya Verma
_ranga-reddy-road-accident-20-dead-in-telangana-bus-truck-collision hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • रंगारेड्डी सड़क हादसे में 20 की दर्दनाक मौत
  • ट्रक-बस टक्कर में 24 लोग गंभीर रूप से घायल
  • सीएम रेवंत रेड्डी ने जांच और राहत के दिए आदेश
Advertisment

Road Accident in Ranga Reddy District: तेलंगाना (Telangana Road Accident) के रंगारेड्डी जिले (Ranga Reddy District) में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident Today) हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। हादसा मिर्जागुड़ा (Mirzaguda) गांव के पास चेवेल्ला मंडल (Chevella Mandal) में हुआ, जब एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक (High-Speed Truck) ने यात्री बस (Passenger Bus) को टक्कर मार दी और उस पर पलट गया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1985204776406339935

टक्कर के बाद ट्रक पलटकर बस पर गिरा 

[caption id="" align="alignnone" width="1078"]publive-image अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका[/caption]

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि ट्रक बस के ऊपर उलट गया और उसमें भरी गिट्टी और रेत (Sand and Gravel) बस के अंदर बैठे यात्रियों पर गिर पड़ी। तेलंगाना सड़क हादसे (Telangana Accident News) में कई लोग गिट्टी और रेत में दब गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन 18 यात्री, बस चालक और ट्रक चालक मौके पर ही मारे गए।

Advertisment

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल 

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image मृतकों में 11 महिलाएं, 9 पुरुष और एक साल का बच्चा शामिल हैं[/caption]

पुलिस के अनुसार, मृतकों में 11 महिलाएं, 9 पुरुष और एक साल का बच्चा शामिल हैं। जबकि 24 लोग घायल हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत चेवेल्ला सरकारी अस्पताल (Chevella Government Hospital) और हैदराबाद (Hyderabad) के बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

तेज रफ्तार ने छीनी कई जिंदगियां

Ranga Reddy Road Accident की प्राथमिक जांच में सामने आया कि ट्रक चालक ने तेज रफ्तार (Over Speeding Truck) में वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। अचानक मोड़ पर ट्रक ने बस को टक्कर मारी, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। बस तंडूर डिपो (Tandur Depot) की थी और उसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Advertisment

जेसीबी से चले बचाव कार्य 

[caption id="" align="alignnone" width="1059"]publive-image बस के अंदर फंसे लोगों को जेसीबी से निकाला जा रहा है बाहर[/caption]

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनें (JCB Rescue) मंगवाई गईं। बस की खिड़कियों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारण चेवेल्ला से विकाराबाद (Chevella to Vikarabad) के बीच यातायात पूरी तरह ठप रहा।

सीएम रेवंत रेड्डी ने दिए जांच और राहत के आदेश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव (Chief Secretary) और डीजीपी (DGP) को आदेश दिया कि सभी घायलों को हैदराबाद के अस्पतालों में बेहतर इलाज मिले। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर (District Collector) को भी राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

Advertisment

सड़क हादसे के बाद मचा हड़कंप

इस Bus-Truck Collision in Telangana ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। हादसे के बाद हैदराबाद-बिजापुर हाईवे (Hyderabad-Bijapur Highway) पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने सड़क को खाली कराने और मलबा हटाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।

स्थानीय प्रशासन अलर्ट, मृतकों की पहचान जारी

प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिवारों को सूचना दी जा रही है। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को मुआवजा (Compensation) देने का ऐलान भी किया है।

रेवंत रेड्डी ने ट्वीट कर जताया शोक   

https://twitter.com/revanth_anumula/status/1985205411696214408

रेवंत रेड्डी ने X पर ट्वीट कर कहा कि,"रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुए भीषण सड़क हादसे ने गहरा दुख और सदमा पहुंचाया है। हादसे के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं।

मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार उनके परिवारों की हर संभव मदद करेगी और उनके साथ खड़ी रहेगी। घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में मैंने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर, स्थानीय विधायक और परिवहन मंत्री श्री पोन्नम प्रभाकर को मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि हादसे से संबंधित सभी जानकारी समय-समय पर उन्हें दी जाए।"

ED का अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप पर बड़ा एक्शन: 3,084 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, मुंबई में पाली हिल्स वाला घर भी शामिल

प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ग्रुप की लगभग 3,084 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Road Accident in Ranga Reddy District: ranga-reddy-road-accident telangana-bus-truck-collision 20-dead-in-telangana Telangana bus truck accident Telangana Bus Accident Telangana Road Accident Bus Truck Collision Hyderabad Bijapur Highway Accident Chevella Mandal Accident Mirzaguda Accident News Ranga Reddy District Accident Telangana Bus Accident Today Revanth Reddy News Telangana CM Reaction Telangana Accident Death Toll Over Speeding Truck Accident JCB Rescue Operation Telangana Highway Accident Bus Crash in Telangana 20 Dead in Ranga Reddy Accident Telangana Accident Latest Update Road Safety News India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें