Image Source Twitter: @RandeepHooda
मुम्बई, 15 जनवरी (भाषा) अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज (Randeep Hooda Web Series) ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ Inspector Avinash की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं।
‘जियो स्टूडियो’ (Jio Studio) ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।
‘जियो स्टूडियो’ ने शुक्रवार को ट्वीट करके सीरीज की शूटिंग शुरू होने और इसमें काम कर रहे कलाकारों के नाम की जानकारी दी।
Katte bahut dekh liye,ab sarkari bandook ki garmi dikhayenge!Reporting on duty from today in @jiostudios’ web series #InspectorAvinash @RandeepHooda with #maheshmanjrekar @UrvashiRautela #RajneeshDuggal @Freddydaruwala @priyankabose20 @AdhyayanSsuman Dir #NeerrajPathak @neerraj pic.twitter.com/ziUasaijtP
— Dr.(Hon) Ramachandran Srinivasan (@indiarama) January 15, 2021
यह इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी है।
निर्देशक पाठक ने कहा, ‘‘ सभी कलाकार कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एक दिलचस्प वेब सीरीज बना पाएंगे।’’
भाषा निहारिका शाहिद
शाहिद