Advertisment

बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda के अवैध निर्माण पर रोक: MP के इस Tiger Reserve Area के पास बना रहे थे होटल

Tiger Reserve In MP: टाइगर रिजर्व के बफर जोन के पास एक्टर रणदीप हुड्डा को रिसोर्ट बनाना महंगा पड़ गया. निर्माण पर रोक के साथ मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम.

author-image
Rohit Sahu
बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda के अवैध निर्माण पर रोक: MP के इस Tiger Reserve Area के पास बना रहे थे होटल

Tiger Reserve In MP: एमपी के कान्हा टाइगर रिजर्व एरिया के पास अवैध निर्माण पर SDM ने रोक लगा दी है. यहां बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की होटल का भी निर्माण कार्य चल रहा था. जिसे अब प्रशासन ने रुकवा दिया है. इस निर्माण के लिए एक्टर कई सारी परमिशन नहीं ली थी. इसके साथ ही यह क्षेत्र Kanha National Park के बफर जोन के अंतर्गत भी आ रहा था.

Advertisment

कान्हा क्षेत्र के करेली गांव में बन रहा था होटल

Randeep Hooda का रिसोर्ट और होटल टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) के बफर जोन में आने वाले एक करेली गांव में बन रहा था. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से भी कई परमिशन नहीं ली थीं. जिसके चलते बैहर क्षेत्र के एसडीएम विवेक केव्ही ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. इस संबंध में एक सप्ताह पहले निर्माण कार्यों की जांच के लिए समिति गठित की थी.

वन और राजस्व विभाग की टीम को मिली गड़बड़ी

वन और राजस्व विभाग की संयुक्त कमेटी ने जांच में पाया की इस एरिया में चल रहे कई सारे निर्माण कार्य अवैध रूप से हो रहे हैं. इसमें एक्टर रणदीप हुड्डा का रिसोर्ट भी शामिल है. निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर आखिरकार इसपर रोक लगाने का फैसला किया गया. अभिनेता रणदीप हुड्डा समेत 11 संचालकों के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया है. 

इन लोगों के निर्माण कार्यों पर लगी रोक

नेचर्स नेस्ट रिसोर्ट बम्हनी गांव, प्रमोद मार्शल बम्हनी, लोकेश मडावी बम्हनी, मोहित सोलंकी बासिनखार, हेमलता पति महेश बहेराखार, बिरखनलाल सिंह लगमा, मुलारमेश लगमा, विकोन लाइसेर्स लगमा, सविता पति जितेन्द्र तेवरे सहेगांव के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंधित लगाया गया है.

Advertisment

अभिनेता को 24 घंटे में लाने होंगे डॉक्यूमेंट 

बैहर एसडीएम ने इसपर जानकारी देते हुए बताया कि 11 संचालकों में से चार-पांच ऐसे हैं, जिनके पास निर्माण के लिए किसी भी तरह की परमिशन नहीं थी उनके पास डायवर्सन भी नहीं था. ये लोग कृषि भूमि पर होटल और रिसोर्ट बनाए जा रहे थे. वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा से परमिशन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है. उन्हें 24 घंटे में दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें